लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति के खिलाफ शिक्षक संघ ने निर्माण कार्य में करोड़ों की धांधली का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत भी शिक्षक संघ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की है. शिक्षक संघ का कहना है कि निर्माण कार्यों को पूरा कराने में नियमों की अनदेखी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है.
यह भी पढ़ें: आगरा: राम मंदिर के लिए सोने की ईंट देगा मुगल शासक का वंशज
अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक ऐसी बिल्डिंग का निर्माण दिखाया गया है, जो कि पहले से ही मौजूद थी. आरोप है कि पुराना शिलापट हटाकर नया लगाया गया है. शिक्षक संघ का कहना है कि यह बजट का दुरुपयोग और लोगों को गुमराह करने की कोशिश है. इसी तरह स्टाफ हाउस परिसर में बनाया जा रहा हॉल भी अभी निर्माणाधीन है. निर्माण कार्यों को पूरा कराने में नियमों की अनदेखी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है.
बिना अप्रूवल के 30 करोड़ का निर्माण कार्य करा लिया. विश्वविद्यालय में लैबों की, शिक्षकों के आवासों की दुर्दशा हो रखी है. जो काम जरूरी थे, वह नहीं कराए गए.
डॉ. नीरज जैन, अध्यक्ष, शिक्षक संघ