लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक की ऑफलाइन क्लासेस शुरु हो गई है. दो पालियों में स्कूलों को चलाया जा रहा है. मगर प्रदेश सरकार का यह फैसला सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. दरअसल, पहले ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी उपर से साढ़े आठ घंटे तक स्कूल में ड्यूटी करनी पड़ रही है. इसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी है. नाराज शिक्षकों की ओर से इस मामले को विधान परिषद की बैठक में उठाया गया. आरोप है कि सरकार के इस फैसले से उनकी हालत बंधुआ मजदूरों से भी ज्यादा खराब हो गई.
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री एवं प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दो पालियों में सुबह 8:00 से 12:00 तथा दोपहर 12:30 से 4:30 तक स्कूल संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं. इसमें कक्षा 9 से 12 तक के 50% छात्र एक पाली में और बाकी 50% छात्र दूसरी पाली में आएंगे. डॉक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या सीमित है. ऐसे में सुबह 8:00 बजे स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक को शाम 4:30 बजे तक क्लासेस का संचालन करना पड़ रहा है. इसे प्रभावी रूप से लागू कर पाना भी संभव नहीं है.
यूपी सरकार के इस फैसले से नाराज हैं एडेड स्कूलों के शिक्षक, काली पट्टी बांध जताई नाराजगी - teachers of aided schools are angry
प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक शुरु हुई ऑफलाइन क्लासेस को लेकर स्कूल शिक्षक नाराज हैं. उनका आरोप है कि सरकार के इस फैसले से वह बंधुआ मजदूर बन गए हैं. सरकार के इस फैसले के विरोध में प्रदेशभर के सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी जताई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक की ऑफलाइन क्लासेस शुरु हो गई है. दो पालियों में स्कूलों को चलाया जा रहा है. मगर प्रदेश सरकार का यह फैसला सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. दरअसल, पहले ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी उपर से साढ़े आठ घंटे तक स्कूल में ड्यूटी करनी पड़ रही है. इसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी है. नाराज शिक्षकों की ओर से इस मामले को विधान परिषद की बैठक में उठाया गया. आरोप है कि सरकार के इस फैसले से उनकी हालत बंधुआ मजदूरों से भी ज्यादा खराब हो गई.
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री एवं प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दो पालियों में सुबह 8:00 से 12:00 तथा दोपहर 12:30 से 4:30 तक स्कूल संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं. इसमें कक्षा 9 से 12 तक के 50% छात्र एक पाली में और बाकी 50% छात्र दूसरी पाली में आएंगे. डॉक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या सीमित है. ऐसे में सुबह 8:00 बजे स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक को शाम 4:30 बजे तक क्लासेस का संचालन करना पड़ रहा है. इसे प्रभावी रूप से लागू कर पाना भी संभव नहीं है.