ETV Bharat / state

इमला न लिख पाने पर टीचर ने छात्र को पीटा. फिर हुआ ये... - उतरांवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय छात्र को पीटा

लखनऊ के उतरांवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक टीचर ने इमला न लिख पाने पर छात्र को इतना पीटा की उसका हाथ टूट गया है, जिससे परिजनों में रोष है.

etv bharat
इमला न लिख
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 9:24 AM IST

लखनऊ: राजधानी में निगोहा के उतरांवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय (Uttaranwa Pre Secondary School) में एक टीचर ने इमला न लिख पाने पर छात्र को इतना पीटा कि उसका हाथ तोड़ दिया. आरोप है कि हाथ टूटने पर छात्र को टीचर स्कूल में छोड़ घर चले गए, जिसके बाद दोस्तों की मदद से छात्र घर पहुंचा और परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसपर वह बच्चे को लेकर एबीएसए कार्यलय पहुंचे. जहां उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पतौना गांव के रहने वाले मजदूर राजकुमार ने बताया कि शनिवार पड़ोस के गांव कनकहा में मजदूरी करने गया था. तीन बजे फोन पर पत्नी सुमनलता ने बताया कि बेटे रिषभ को साथी छात्र निशांत और गुडडू घर लेकर आए है. पूछने पर बताया टीचर ने इमला न लिख पाने पर उसकी डंडे से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया है, जिसके बाद मजदूरी छोड़ राजकुमार घर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मोहनलालगंज एबीएसए कार्यलय गए, जहां पर एबीएसए मिले नहीं वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे पहले इलाज कराने की सलाह देकर चलता कर दिया.

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वह अपने बेटे को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. वहां एक्सरे कराया, जहां पर हाथ टूटा निकला. इस सम्बंध में एबीएसए मनीष सिह का कहना है कि जानकारी के मुताबिक बच्चे आपस में लड़े उस दौरान हाथ टूट गया है. फिर भी स्कूल खुलने पर मामले की जांच कर की जाएगी. यदि दोषी टीचर हुए तो कार्रवाई की जाएगी, जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शॉर्ट सर्किट से लगी आग, रिटायर्ड आईपीएस की मौत, पत्नी व पुत्र की हालत नाजुक

लखनऊ: राजधानी में निगोहा के उतरांवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय (Uttaranwa Pre Secondary School) में एक टीचर ने इमला न लिख पाने पर छात्र को इतना पीटा कि उसका हाथ तोड़ दिया. आरोप है कि हाथ टूटने पर छात्र को टीचर स्कूल में छोड़ घर चले गए, जिसके बाद दोस्तों की मदद से छात्र घर पहुंचा और परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसपर वह बच्चे को लेकर एबीएसए कार्यलय पहुंचे. जहां उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पतौना गांव के रहने वाले मजदूर राजकुमार ने बताया कि शनिवार पड़ोस के गांव कनकहा में मजदूरी करने गया था. तीन बजे फोन पर पत्नी सुमनलता ने बताया कि बेटे रिषभ को साथी छात्र निशांत और गुडडू घर लेकर आए है. पूछने पर बताया टीचर ने इमला न लिख पाने पर उसकी डंडे से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया है, जिसके बाद मजदूरी छोड़ राजकुमार घर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मोहनलालगंज एबीएसए कार्यलय गए, जहां पर एबीएसए मिले नहीं वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे पहले इलाज कराने की सलाह देकर चलता कर दिया.

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वह अपने बेटे को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. वहां एक्सरे कराया, जहां पर हाथ टूटा निकला. इस सम्बंध में एबीएसए मनीष सिह का कहना है कि जानकारी के मुताबिक बच्चे आपस में लड़े उस दौरान हाथ टूट गया है. फिर भी स्कूल खुलने पर मामले की जांच कर की जाएगी. यदि दोषी टीचर हुए तो कार्रवाई की जाएगी, जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शॉर्ट सर्किट से लगी आग, रिटायर्ड आईपीएस की मौत, पत्नी व पुत्र की हालत नाजुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.