लखनऊ: राजधानी के आर्यावर्त कॉलेज में देर से पहुंचना एक छात्र पर भारी पड़ गया. छात्र की इस चूक पर गुरुजी भड़क गए कि उसे हॉकी से धुन डाला. आरोप है कि छात्र ने जब इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की तो उसे प्रैक्टिकल में अंक कम देने की धमकी दी गई. इसे लेकर छात्र ने आशियाना चौकी में लिखित शिकायत की है.
चौकी पहुंचा छात्र
इस घटना के बाद छात्र सौरभ ने आशियाना चौकी जाकर पुलिस से इसकी शिकायत की है. खबर लिखे जाने तक छात्र चौकी पर बैठा था.