ETV Bharat / state

Lucknow News : शिक्षक पर नेत्रहीन छात्रा से छेड़खानी व दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप, गिरफ्तार - शिक्षक पर गंभीर आरोप

राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे (Lucknow News) हैं. शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी व दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगा है.

ो
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 8:14 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 2:05 PM IST

लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत शिक्षक पर गंभीर आरोप लगा है. शिक्षक पर मकान मालिक की नेत्रहीन बेटी से दुराचार करने की कोशिश करने का आरोप लगा है. मकान मालिक की बेटी कक्षा दो की छात्रा है. मकान मालिक के आरोप है कि किराएदार ने पढ़ाने के दौरान उनकी बच्ची के साथ छेड़खानी की और दुराचार करने की कोशिश की, जिसके बाद से डरी सहमी हुई थी. मामले को लेकर मकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों ने बताया कि 'उनके दो मकान हैं, जिसमें पढ़ाने वाले शिक्षक को किराए पर मकान दिया हुआ था और दूसरे मकान में वह स्वयं रहते थे. यह मकान एक वर्ष से किराये पर दे रखा था, वहीं मकान में रहने वाला आरोपी मकान मालिक की नेत्रहीन बेटी को करीब चार माह से पढ़ाने आता था. उन्होंने बताया कि मंगलवार के दिन आरोपी जब बेटी को पढ़ा रहा था, उसी दौरान उसके साथ एक पड़ोसी की लड़की भी पढ़ रही थी. इस बीच आरोपी ने छेड़खानी की कोशिश की, जिसके बाद से बेटी डरी सहमी हुई थी. साथ में पढ़ने वाली बच्ची यह सब देख कर शोर मचाने लगी. जिसके बाद हम लोग घर के अंदर से भाग कर आए, तब तक आरोपी फरार हो चुका था, जिसको लेकर पुलिस से शिकायत की है.' साथ में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि वह पढ़ाने आने वाले शिक्षक ने दृष्टिबाधित छात्रा से गलत हरकत की. यह सब घर के परिजन सुनकर दंग हो गए. जिसके बाद पुलिस को शिकायत की.

मड़ियाव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि 'परिजनों से शिकायत मिली कि उनके बच्ची के साथ पढ़ाने वाले शिक्षक ने छेड़खानी की और उसके बाद से फरार हो गया, जिसको संज्ञान में लेते हुए तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.'

यह भी पढ़ें : अतीक अहमद गैंग 6 वर्षों में और हाे गया मजबूत, अब तक केवल इतने गुर्गों पर ही हाे सकी कार्रवाई

लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत शिक्षक पर गंभीर आरोप लगा है. शिक्षक पर मकान मालिक की नेत्रहीन बेटी से दुराचार करने की कोशिश करने का आरोप लगा है. मकान मालिक की बेटी कक्षा दो की छात्रा है. मकान मालिक के आरोप है कि किराएदार ने पढ़ाने के दौरान उनकी बच्ची के साथ छेड़खानी की और दुराचार करने की कोशिश की, जिसके बाद से डरी सहमी हुई थी. मामले को लेकर मकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों ने बताया कि 'उनके दो मकान हैं, जिसमें पढ़ाने वाले शिक्षक को किराए पर मकान दिया हुआ था और दूसरे मकान में वह स्वयं रहते थे. यह मकान एक वर्ष से किराये पर दे रखा था, वहीं मकान में रहने वाला आरोपी मकान मालिक की नेत्रहीन बेटी को करीब चार माह से पढ़ाने आता था. उन्होंने बताया कि मंगलवार के दिन आरोपी जब बेटी को पढ़ा रहा था, उसी दौरान उसके साथ एक पड़ोसी की लड़की भी पढ़ रही थी. इस बीच आरोपी ने छेड़खानी की कोशिश की, जिसके बाद से बेटी डरी सहमी हुई थी. साथ में पढ़ने वाली बच्ची यह सब देख कर शोर मचाने लगी. जिसके बाद हम लोग घर के अंदर से भाग कर आए, तब तक आरोपी फरार हो चुका था, जिसको लेकर पुलिस से शिकायत की है.' साथ में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि वह पढ़ाने आने वाले शिक्षक ने दृष्टिबाधित छात्रा से गलत हरकत की. यह सब घर के परिजन सुनकर दंग हो गए. जिसके बाद पुलिस को शिकायत की.

मड़ियाव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि 'परिजनों से शिकायत मिली कि उनके बच्ची के साथ पढ़ाने वाले शिक्षक ने छेड़खानी की और उसके बाद से फरार हो गया, जिसको संज्ञान में लेते हुए तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.'

यह भी पढ़ें : अतीक अहमद गैंग 6 वर्षों में और हाे गया मजबूत, अब तक केवल इतने गुर्गों पर ही हाे सकी कार्रवाई

Last Updated : Mar 25, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.