ETV Bharat / state

लखनऊ से मुंबई जाने वाली ट्रनों में तत्काल में भी टिकट नहीं

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 1:57 AM IST

दिवाली और भाई दूज का त्योहार मनाने के बाद अब लोगों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाले यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिल पा रहा है.

तत्काल टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े यात्री.
तत्काल टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े यात्री.

लखनऊ: दिवाली और भाई दूज का त्योहार मनाकर वापस अपने काम पर लौटने के लिए अब लोग रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल टिकट की आस में पहुंच रहे हैं. सोमवार को राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रही. इस दौरान ज्यादातर यात्री निराश होकर वापस बिना टिकट के ही लौट गए. यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिल पा रहा है. वहीं तत्काल टिकट नहीं मिल पाने के लिए यात्रियों ने एजेंटों को जिम्मेदार ठहराया.


चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन से यात्रियों ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए वापसी शुरू कर दी. वहीं ट्रेनों में लंबी वेटिंग ने यात्रियों के सामने समस्या खड़ी कर दी है. लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को पुष्पक एक्सप्रेस से मुंबई जाने वाले यात्री रविवार को आरक्षण केंद्र पहुंचे, तो स्लीपर कोच और थर्ड एसी में 46 और 38 सीटें खाली थीं. तत्काल बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही देर के बाद वेटिंग शुरू हो गई. यही हाल मंगलवार की ट्रेन के लिए सोमवार को रहा. यात्रियों को वेटिंग में ही टिकट मिले.

टिकट न मिलने से यात्री नाराज
कुशीनगर एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी और अवध एक्सप्रेस में भी वेटिंग टिकट यात्रियों को मिल रहा है. हालांकि त्योहार स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को कुछ हद तक सहूलियत मिली है. टिकट न मिलने से नाराज यात्रियों का कहना है कि प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से टिकट दलाली चल रही है. इस कारण कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है.


दिल्ली की ट्रेनों में राहत

मुंबई की ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है, लेकिन दिल्ली की ट्रेनों में सीट खाली होने के यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल रहा है. लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को तत्काल में कंफर्म टिकट मिलने से काफी राहत रही.


तत्काल टीकट में एजेंटों की घुसपैठ

ट्रेन में तत्काल कोटे की सीटें रिक्त होने के बावजूद वेटिंग टिकट मिलने पर नाराज यात्रियों ने आरपीएफ के अभियान पर सवालिया निशान खड़े किए. यात्रियों का कहना है कि तत्काल के लिए लाइन में लगने के बाद भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यात्रियों ने कहा कि आखिर आरपीएफ किस तरह के अभियान चलाती है कि दलाल तत्काल कोटे के टिकट में भी सेंधमारी कर रहे है.

लखनऊ: दिवाली और भाई दूज का त्योहार मनाकर वापस अपने काम पर लौटने के लिए अब लोग रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल टिकट की आस में पहुंच रहे हैं. सोमवार को राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रही. इस दौरान ज्यादातर यात्री निराश होकर वापस बिना टिकट के ही लौट गए. यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिल पा रहा है. वहीं तत्काल टिकट नहीं मिल पाने के लिए यात्रियों ने एजेंटों को जिम्मेदार ठहराया.


चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन से यात्रियों ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए वापसी शुरू कर दी. वहीं ट्रेनों में लंबी वेटिंग ने यात्रियों के सामने समस्या खड़ी कर दी है. लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को पुष्पक एक्सप्रेस से मुंबई जाने वाले यात्री रविवार को आरक्षण केंद्र पहुंचे, तो स्लीपर कोच और थर्ड एसी में 46 और 38 सीटें खाली थीं. तत्काल बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही देर के बाद वेटिंग शुरू हो गई. यही हाल मंगलवार की ट्रेन के लिए सोमवार को रहा. यात्रियों को वेटिंग में ही टिकट मिले.

टिकट न मिलने से यात्री नाराज
कुशीनगर एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी और अवध एक्सप्रेस में भी वेटिंग टिकट यात्रियों को मिल रहा है. हालांकि त्योहार स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को कुछ हद तक सहूलियत मिली है. टिकट न मिलने से नाराज यात्रियों का कहना है कि प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से टिकट दलाली चल रही है. इस कारण कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है.


दिल्ली की ट्रेनों में राहत

मुंबई की ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है, लेकिन दिल्ली की ट्रेनों में सीट खाली होने के यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल रहा है. लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को तत्काल में कंफर्म टिकट मिलने से काफी राहत रही.


तत्काल टीकट में एजेंटों की घुसपैठ

ट्रेन में तत्काल कोटे की सीटें रिक्त होने के बावजूद वेटिंग टिकट मिलने पर नाराज यात्रियों ने आरपीएफ के अभियान पर सवालिया निशान खड़े किए. यात्रियों का कहना है कि तत्काल के लिए लाइन में लगने के बाद भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यात्रियों ने कहा कि आखिर आरपीएफ किस तरह के अभियान चलाती है कि दलाल तत्काल कोटे के टिकट में भी सेंधमारी कर रहे है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.