ETV Bharat / state

लखनऊ के ताहा ने जीता स्वर्ण, उमेश ने रजत पर साधा निशाना - जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक

गोंडा स्थित नवाबगंज में आयोजित 43 यूपी स्टेट शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ के ताहा सईद जाफरी ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. लखनऊ सदर में तैनात तहसीलदार उमेश सिंह को सर्विस कैटिगरी में रजत मिला है.

etv bharat
लखनऊ के ताहा ने जीता स्वर्ण पदक
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 2:19 PM IST

लखनऊ: लखनऊ के ताहा सईद जाफरी ने गोंडा स्थित नवाबगंज में आयोजित 43वीं यूपी स्टेट शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया. ताहा ने पिछले साल भी जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. लखनऊ सदर में तैनात तहसीलदार उमेश सिंह ने सर्विस कैटिगरी में रजत पदक जीता है. शॉटगन प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सम्मानित किया.

इन शूटर्स ने लिया था भाग
अवध राइफल शूटिंग अकादमी के सचिव विक्रम राय ने बताया कि 43वीं यूपी स्टेट शॉटगन शूटिंग में अकादमी के कुल 13 खिलाड़ियों अमित अग्रवाल, ताहा सईद जाफरी, उमेश सिंह, विक्रम, अनुरुद्ध शुक्ला, जमाल असगर राना, विलाल अहमद, डॉक्टर फैज, विशाल राय, अंकित सिंह, युवराज सिंह, यशराज सिंह और अनूप सिंह ने हिस्सा लिया. स्टेट स्मॉल बोर राइफल और पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में अकादमी के 30 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही स्टेट शॉटगन में पदक विजेता खिलाड़ी नॉर्थ जोन और नेशनल लेवल टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे.

लखनऊ: लखनऊ के ताहा सईद जाफरी ने गोंडा स्थित नवाबगंज में आयोजित 43वीं यूपी स्टेट शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया. ताहा ने पिछले साल भी जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. लखनऊ सदर में तैनात तहसीलदार उमेश सिंह ने सर्विस कैटिगरी में रजत पदक जीता है. शॉटगन प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सम्मानित किया.

इन शूटर्स ने लिया था भाग
अवध राइफल शूटिंग अकादमी के सचिव विक्रम राय ने बताया कि 43वीं यूपी स्टेट शॉटगन शूटिंग में अकादमी के कुल 13 खिलाड़ियों अमित अग्रवाल, ताहा सईद जाफरी, उमेश सिंह, विक्रम, अनुरुद्ध शुक्ला, जमाल असगर राना, विलाल अहमद, डॉक्टर फैज, विशाल राय, अंकित सिंह, युवराज सिंह, यशराज सिंह और अनूप सिंह ने हिस्सा लिया. स्टेट स्मॉल बोर राइफल और पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में अकादमी के 30 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही स्टेट शॉटगन में पदक विजेता खिलाड़ी नॉर्थ जोन और नेशनल लेवल टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.