लखनऊ: जिले मे कोरोनावायरस के इलाज के लिए सभी अस्पतालों में कोरोना वार्ड बनाए गए हैं. इसी के तहत राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में भी कोरोना वार्ड बनाया गया है. जहां पर बीते दिनों जमातियों के कोरोनावायरस पॉजिटिव केसों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान यहां पर स्टाफ की तैनाती की गई थी, लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि इस वार्ड में तैनात सफाई कर्मी में कोरोनावायरस के लक्षण देखे गए हैं.
आनन-फानन में बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने सफाई कर्मी को क्वॉरंटाइन कर उसी अस्पताल के न्यू प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया है. साथ ही सफाई कर्मी का सैंपल लेकर के केजीएमयू भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार सफाई कर्मी को बीते 2 दिनों से बुखार और खांसी के लक्षण थे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सफाई कर्मी को क्वॉरंटाइन कर, उसका सैंपल लेकर के केजीएमयू भेज दिया है.