लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए परीक्षा (Lucknow University Entrance Exams) जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होनी है. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि जारी कर देगा. विश्वविद्यालय में सभी स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही प्रवेश होंगे. ऐसे में जिन छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया है वह परीक्षा के सिलेबस को लेकर काफी परेशान है. आवेदन करने वाले छात्र रोजाना विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर वह प्रवेश समन्वयक के ऑफिस में सिलेबस की जानकारी के लिए चक्कर काट रहे हैं.
आवेदन करने वाले छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी (Lucknow University Entrance Exams Preparation) कैसे करें, विषय में प्रवेश परीक्षा के लिए क्या सिलेबस होगा इसकी जानकारी मांग रहे हैं. आवेदन करने वाले छात्रों की लगातार बढ़ती समस्या को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि हर विषय के प्रवेश परीक्षा का सिलेबस उनकी वेबसाइट पर अपलोड है.
वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं पूरा सिलेबस: लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी है इसके लिए हर विषय का सिलेबस विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है उन्होंने बताया कि छात्र एडमिशन पेज पर जाकर स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें वहां से ब्रोशर प्राप्त होगा. छात्र उस ब्रोशर को डाउनलोड कर लें. इस ब्रोशर के पेज नंबर 35-36 पर स्नातक के हर विषय के प्रवेश परीक्षा का सिलेबस दिया हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा छात्र जिस विषय में प्रवेश लेना चाहता है, उसके इंटरमीडिएट विषय के आधारित प्रश्न ही प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे.
सीयूईटी से अलग सिलेबस होगा: करियर काउंसलर डॉ विशाल सक्सेना ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय व संबद्ध डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए केंद्रीय प्रवेश प्रणाली संचालित करता है. इसके तहत लखनऊ विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध 80 डिग्री कॉलेजों में प्रवेश होते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए छात्रों को अलग से तैयारी करनी पड़ेगी.
उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (सीयूईटी) का सिलेबस लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा का सिलेबस थोड़ा अलग है. यहां पर छात्रों को उनके इंटरमीडिएट के सेवा से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे, इसके अलावा कुछ सवाल जनरल स्टडीज के होते हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा से जुड़े पुराने प्रश्न पत्र बाजार में उपलब्ध है. छात्र वहां से प्रश्न पत्र लेकर भी तैयारी कर सकते हैं.
60,000 से अधिक छात्र करते हैं आवेदन: लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक विषयों में अकेले विश्वविद्यालय में ही 60000 से अधिक छात्र आवेदन करते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक विश्व में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून को समाप्त हो रही है. ऐसे में विश्वविद्यालय के पिछले रिकॉर्ड के अनुसार हर एक सीट पर औसतन 4 से 5 छात्र प्रवेश के लिए दावेदारी प्रस्तुत करेंगे. ऐसे में विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना छात्रों के लिए जरूरी है. विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा करीब 1 सप्ताह तक आयोजित होगा.
ये भी पढ़ें- पीपीपी मॉडल के पांच बस स्टेशनों के निर्माण पर खर्च होंगे 701 करोड़