ETV Bharat / state

प्रियांशु राजावत पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में, वर्ल्ड जूनियर चैंपियन अल्वी फरहान को दी शिकस्त - Babu Banarasi Das Badminton Academy

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 में पुरुष एकल के सेमीफाइनल में बैडमिंटन स्टार प्रियांशु राजावत ने स्थान सुरक्षित कर लिया है. युगल में अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो ने भी चुनौती बरकरार रखी है.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:25 AM IST

खेल की जानकारी साझा करते प्रियांशु राजावत.

लखनऊ : भारत के युवा बैडमिंटन स्टार प्रियांशु राजावत ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया. वहीं बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) की ओर से उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित दो लाख 10 हजार अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो की जोड़ी भी महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

महिला डबल्स का परिणाम.
महिला डबल्स का परिणाम.


पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रियांशु राजावत ने वर्ल्ड जूनियर चैंपियन इंडोनेशिया के अल्वी फरहान को सीधे गेम में 21-15, 21-16 से शिकस्त देकर एकल में भारतीय चुनौती कायम रखी. ओरलियांस मास्टर-2023 के विजेता प्रियांशु राजावत ने पहले गेम में प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शुरुआती पांच अंक जुटाए. प्रियांशु के 12-6 अंक से बढ़त बनाने के बाद अल्वी ने भी वापसी की और कुछ उम्दा शॉट खेले. यह गेम काफी रोमांचक रहा और प्रियांशु लगातार अंक जुटाते रहे और इस दौरान उन्होंने 43 रैली अपने नाम करते हुए गेम 21-15 से जीत लिया.

क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम

  • मिक्स डबल्स क्वार्टर फाइनल :
  • हू पैंग रॉन व चेंग सु यिन (मलेशिया) ने चांग को ची व ली चीह चेन (चीनी ताइपे) को 23-21, 21-15 से हराया.
  • पांचवी वरीय यूकी कनेको व मिसाकी मत्सुतोमो (जापान) ने तीसरी वरीय कोहेई यामाशिता व नारु शिनोया (जापान) को 21-18, 16-21, 21-16 से हराया.
  • दूसरी वरीय डेजन फर्डिनन्स्याह व ग्लोरिया इमानुएल विजाजा (इंडोनेशिया) ने सातवीं वरीय ही योंग काई टेरी व जेसिका टैन वेई हान (सिंगापुर) को 21-14, 21-15 से हराय.
  • रुट्टनपाक उफ़थोंग व जेनिचा सुजैप्रापरत (थाईलैंड) बनाम मार्क लैम्सफस व इसाबेल (जर्मनी).
  • महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल :
  • तीसरी वरीय अया ओहारी (जापान) ने सातवीं वरीय लिन क्रिस्टोफरसेन (डेनमार्क) को 21-15, 21-16 से हराया.
  • नोजोमी आकोहुरा (जापान) ने आठवीं वरीय सुंग सुंग शू यून (चीनी ताइपे) को 21-14, 21-11 से हराया.
  • छठीं वरीय वेन ची सूई (चीनी ताइपे) बनाम वांग लिंग चिंग (मलेशिया).
  • पांचवीं वरीय लेन हाजमार्क केजरफेल्ड (डेनमार्क) बनाम लाइनिरात चाइवान (थाईलैंड).
  • पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल :
  • एलेक्स लैनियर (फ्रांस) ने सांग जू वेन (मलेशिया) को 21-16, 21-17 से हराया.
  • प्रियांशु राजावत (भारत) ने अलवी फरहान (इंडोनेशिया) को 21-15, 21-16 से हराया.
  • ची यू जेन (चीनी ताइपे) ने चिया हाओ ली (चीनी ताइपे) को 21-12, 13-21, 21-13 से हराया.
  • दूसरी वरीय केंटो निशिमोटो (जापान) ने पांचवीं वरीय लिन चुन यी (चीनी ताइपे) को 21-10, 21-10 से हराया.
  • महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल :
  • स्टियाना मापासा व एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया) ने अकारी साटो व हिना ओसावा (जापान) को 21-14, 21-18 से हराया.
  • सातवीं वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो (भारत) ने चौथी वरीय गायत्री गोपीचंद व त्रिशा जॉली (भारत) को 21-19, 21-8 से हराया.
  • शीर्ष वरीय यूकी फुकुशिमा व सयाको हिरोता (जापान) बनाम आठवीं वरीय लिंडा एफलर व इसाबेल ( जर्मनी).
  • पांचवीं वरीय ली चिया सीन व टेंग चुन ह्यून (चीनी ताइपे) बनाम तीसरी वरीय रिन इवांगा व की नाकानिशी (जापान).
  • पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल :
  • लिन बिंग वेई व सू चिंग हेंग (चीनी ताइपे) बनाम दूसरी वरीय बेन लेन व वेंडी शीन (इंग्लैंड).
  • तीसरी वरीय रासमुस केजर व फ्रेडिक (डेनमार्क) बनाम चियांग चीन वेई व वू ह्यून वी (चीनी ताइपे).
  • शीर्ष वरीय अकीरा कोगा व ताइची साइटो (जापान) बनाम विलियम क्राइगर बो व क्रिस्टियान फॉस्ट (डेनमार्क).
  • जुनैदी आरिफ व रॉय किंग यॉप (मलेशिया) के खिलाफ चुंग होन जियान व मोहम्मद हैकल (मलेशिया) की वॉकओवर से जीत.


दूसरे गेम में दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच कड़ी टक्कर में प्रियांशु ने वर्ल्ड जूनियर चैंपियन के खिलाफ उम्दा कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन किया और एक-एक अंक के लिए हुई कड़ी मशक्कत के बाद 21-16 से गेम और मैच जीतते हुए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली. सेमीफाइनल में प्रियांशु की टक्कर अब चीनी ताइपे के ची यू जेन ने से होगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन चिया हाओ ली को 21-12, 13-21, 21-13 से मात दी.


पुरुष सिंगल्स में पूर्व विश्व जूनियर नंबर वन फ्रांस के एलेक्स लैनियर भी अंतिम चार में पहुंच गए. उन्होंने मलेशिया के सांग जू वेन को 21-16, 21-17 से मात दी. महिला एकल क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक कांस्य विजेता व पूर्व विश्व चैंपियन जापान की नोजोमी आकोहुरा ने आठवीं वरीय चीनी ताइपे की सुंग सुंग शू यून को 21-14, 21-11 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. आकोहुरा की अब सेमीफाइनल में जापान की ही अया ओहारी से टक्कर होगी. जिन्होंने डेनमार्क की सातवीं वरीय लिन क्रिस्टोफरसेन को 21-15, 21-16 से मात दी. पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीय जापान के केंटो निशिमोटो ने पांचवीं वरीय चीनी ताइपे के लिन चुन यी के खिलाफ 21-10, 21-10 से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें : सैयद मोदी बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के किदांबी श्रीकांत की बड़ी हार, चिया हाओ ली ने किया उलटफेर

Para Asian Games China : चीन से गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ वापस पहुंचे सुहास एलवाई, जानिए किस खेल में हैं माहिर

खेल की जानकारी साझा करते प्रियांशु राजावत.

लखनऊ : भारत के युवा बैडमिंटन स्टार प्रियांशु राजावत ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया. वहीं बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) की ओर से उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित दो लाख 10 हजार अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो की जोड़ी भी महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

महिला डबल्स का परिणाम.
महिला डबल्स का परिणाम.


पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रियांशु राजावत ने वर्ल्ड जूनियर चैंपियन इंडोनेशिया के अल्वी फरहान को सीधे गेम में 21-15, 21-16 से शिकस्त देकर एकल में भारतीय चुनौती कायम रखी. ओरलियांस मास्टर-2023 के विजेता प्रियांशु राजावत ने पहले गेम में प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शुरुआती पांच अंक जुटाए. प्रियांशु के 12-6 अंक से बढ़त बनाने के बाद अल्वी ने भी वापसी की और कुछ उम्दा शॉट खेले. यह गेम काफी रोमांचक रहा और प्रियांशु लगातार अंक जुटाते रहे और इस दौरान उन्होंने 43 रैली अपने नाम करते हुए गेम 21-15 से जीत लिया.

क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम

  • मिक्स डबल्स क्वार्टर फाइनल :
  • हू पैंग रॉन व चेंग सु यिन (मलेशिया) ने चांग को ची व ली चीह चेन (चीनी ताइपे) को 23-21, 21-15 से हराया.
  • पांचवी वरीय यूकी कनेको व मिसाकी मत्सुतोमो (जापान) ने तीसरी वरीय कोहेई यामाशिता व नारु शिनोया (जापान) को 21-18, 16-21, 21-16 से हराया.
  • दूसरी वरीय डेजन फर्डिनन्स्याह व ग्लोरिया इमानुएल विजाजा (इंडोनेशिया) ने सातवीं वरीय ही योंग काई टेरी व जेसिका टैन वेई हान (सिंगापुर) को 21-14, 21-15 से हराय.
  • रुट्टनपाक उफ़थोंग व जेनिचा सुजैप्रापरत (थाईलैंड) बनाम मार्क लैम्सफस व इसाबेल (जर्मनी).
  • महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल :
  • तीसरी वरीय अया ओहारी (जापान) ने सातवीं वरीय लिन क्रिस्टोफरसेन (डेनमार्क) को 21-15, 21-16 से हराया.
  • नोजोमी आकोहुरा (जापान) ने आठवीं वरीय सुंग सुंग शू यून (चीनी ताइपे) को 21-14, 21-11 से हराया.
  • छठीं वरीय वेन ची सूई (चीनी ताइपे) बनाम वांग लिंग चिंग (मलेशिया).
  • पांचवीं वरीय लेन हाजमार्क केजरफेल्ड (डेनमार्क) बनाम लाइनिरात चाइवान (थाईलैंड).
  • पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल :
  • एलेक्स लैनियर (फ्रांस) ने सांग जू वेन (मलेशिया) को 21-16, 21-17 से हराया.
  • प्रियांशु राजावत (भारत) ने अलवी फरहान (इंडोनेशिया) को 21-15, 21-16 से हराया.
  • ची यू जेन (चीनी ताइपे) ने चिया हाओ ली (चीनी ताइपे) को 21-12, 13-21, 21-13 से हराया.
  • दूसरी वरीय केंटो निशिमोटो (जापान) ने पांचवीं वरीय लिन चुन यी (चीनी ताइपे) को 21-10, 21-10 से हराया.
  • महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल :
  • स्टियाना मापासा व एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया) ने अकारी साटो व हिना ओसावा (जापान) को 21-14, 21-18 से हराया.
  • सातवीं वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो (भारत) ने चौथी वरीय गायत्री गोपीचंद व त्रिशा जॉली (भारत) को 21-19, 21-8 से हराया.
  • शीर्ष वरीय यूकी फुकुशिमा व सयाको हिरोता (जापान) बनाम आठवीं वरीय लिंडा एफलर व इसाबेल ( जर्मनी).
  • पांचवीं वरीय ली चिया सीन व टेंग चुन ह्यून (चीनी ताइपे) बनाम तीसरी वरीय रिन इवांगा व की नाकानिशी (जापान).
  • पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल :
  • लिन बिंग वेई व सू चिंग हेंग (चीनी ताइपे) बनाम दूसरी वरीय बेन लेन व वेंडी शीन (इंग्लैंड).
  • तीसरी वरीय रासमुस केजर व फ्रेडिक (डेनमार्क) बनाम चियांग चीन वेई व वू ह्यून वी (चीनी ताइपे).
  • शीर्ष वरीय अकीरा कोगा व ताइची साइटो (जापान) बनाम विलियम क्राइगर बो व क्रिस्टियान फॉस्ट (डेनमार्क).
  • जुनैदी आरिफ व रॉय किंग यॉप (मलेशिया) के खिलाफ चुंग होन जियान व मोहम्मद हैकल (मलेशिया) की वॉकओवर से जीत.


दूसरे गेम में दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच कड़ी टक्कर में प्रियांशु ने वर्ल्ड जूनियर चैंपियन के खिलाफ उम्दा कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन किया और एक-एक अंक के लिए हुई कड़ी मशक्कत के बाद 21-16 से गेम और मैच जीतते हुए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली. सेमीफाइनल में प्रियांशु की टक्कर अब चीनी ताइपे के ची यू जेन ने से होगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन चिया हाओ ली को 21-12, 13-21, 21-13 से मात दी.


पुरुष सिंगल्स में पूर्व विश्व जूनियर नंबर वन फ्रांस के एलेक्स लैनियर भी अंतिम चार में पहुंच गए. उन्होंने मलेशिया के सांग जू वेन को 21-16, 21-17 से मात दी. महिला एकल क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक कांस्य विजेता व पूर्व विश्व चैंपियन जापान की नोजोमी आकोहुरा ने आठवीं वरीय चीनी ताइपे की सुंग सुंग शू यून को 21-14, 21-11 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. आकोहुरा की अब सेमीफाइनल में जापान की ही अया ओहारी से टक्कर होगी. जिन्होंने डेनमार्क की सातवीं वरीय लिन क्रिस्टोफरसेन को 21-15, 21-16 से मात दी. पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीय जापान के केंटो निशिमोटो ने पांचवीं वरीय चीनी ताइपे के लिन चुन यी के खिलाफ 21-10, 21-10 से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें : सैयद मोदी बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के किदांबी श्रीकांत की बड़ी हार, चिया हाओ ली ने किया उलटफेर

Para Asian Games China : चीन से गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ वापस पहुंचे सुहास एलवाई, जानिए किस खेल में हैं माहिर

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.