ETV Bharat / state

सैय्यद को अमेरिका के टॉप पांच यूनिवर्सिटीज से मिली स्कॉलरशिप, कहा- वहां एडमिशन मिलना था सपना - सीएमएस

सीएमएस से पास आउट सैय्यद अली को अमेरिका की टॉप पांच यूनिवर्सिटीज से स्कॉलरशिप मिली है. इन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड भी मिल चुका है. सैय्यद ने कहा कि टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना उनका सपना था.

ईटीवी भारत संवाददाता ने सैय्यद अली से की बातचीत.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 1:20 PM IST

लखनऊ: कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों! इस कहावत को सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड से पास आउट मेधावी छात्र सैय्यद अली ने सही साबित कर दी है. सैय्यद को अमेरिका की टॉप पांच यूनिवर्सिटीज से स्कॉलरशिप मिली है. सैय्यद के पिता अमेरिका की एक कंपनी में बिजनेस मैनेजर और माता सीएमएस में टीचर हैं. सैय्यद को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड भी मिल चुका है. सैय्यद कानपुर रोड स्थित मकान में रहते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता ने सैय्यद अली से की बातचीत.
ईटीवी भारत ने सैय्यद अली से की बातचीत:उन्होंने बताया कि सीएमएस स्कूल में अलग से क्लासेस चलती हैं. कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज होती हैं, जो काबिल लोगों को ढूंढती हैं. मेरी ड्रीम थी कि मुझे टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिले. मुझे जो टॉप यूनिवर्सिटी से एडमिशन का ऑफर मिला है उसमें से एक है हार्वर्ड.


इन यूनिवर्सिटीज से मिली स्कॉलरशिप-

  • इलिनॉइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- 110,000 डॉलर
  • सेटन हॉल यूनिवर्सिटी- 90,500 डॉलर
  • रोचेस्टर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- 60,000 डॉलर
  • यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी- 40,000 डॉलर

लखनऊ: कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों! इस कहावत को सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड से पास आउट मेधावी छात्र सैय्यद अली ने सही साबित कर दी है. सैय्यद को अमेरिका की टॉप पांच यूनिवर्सिटीज से स्कॉलरशिप मिली है. सैय्यद के पिता अमेरिका की एक कंपनी में बिजनेस मैनेजर और माता सीएमएस में टीचर हैं. सैय्यद को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड भी मिल चुका है. सैय्यद कानपुर रोड स्थित मकान में रहते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता ने सैय्यद अली से की बातचीत.
ईटीवी भारत ने सैय्यद अली से की बातचीत:उन्होंने बताया कि सीएमएस स्कूल में अलग से क्लासेस चलती हैं. कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज होती हैं, जो काबिल लोगों को ढूंढती हैं. मेरी ड्रीम थी कि मुझे टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिले. मुझे जो टॉप यूनिवर्सिटी से एडमिशन का ऑफर मिला है उसमें से एक है हार्वर्ड.


इन यूनिवर्सिटीज से मिली स्कॉलरशिप-

  • इलिनॉइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- 110,000 डॉलर
  • सेटन हॉल यूनिवर्सिटी- 90,500 डॉलर
  • रोचेस्टर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- 60,000 डॉलर
  • यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी- 40,000 डॉलर
Intro:मेरा सपना था बड़ी यूनिवर्सिटी में मिले दाखिला : सैय्यद अली

लखनऊ।
कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता।
जरा तबीयत से पत्थर उछाल कर तो देखो यारो।।
इस कहावत को सिटी मोंटेसरी स्कूल कानपुर रोड में पढ़ने वाले मेधावी सैय्यद अली ने सही साबित कर दी। सैय्यद कानपुर रोड स्थित आशियाना में रहते हैं।
सीएमएस से पास आउट सैय्यद को अमेरिका की टॉप पांच यूनिवर्सिटीज से स्कॉलरशिप मिली है। सैय्यद के पिता अमेरिका की एक कंपनी में बिजनेस मैनेजर व माता सीएमएस में टीचर हैं। सैय्यद को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स कभी अवार्ड मिल चुका है।


Body:वन टू वन- सैय्यद अली

सीएमएस स्कूल में हम लोग के लिए अलग से क्लासेस चलती हैं और अलग सेल है जो स्टडी अब्रॉड को मैनेज करता है। कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज होती हैं जो काबिल लोगों को ढूंढते हैं। मुझे जो इंस्पिरेशन मिली मेरी ड्रीम थी कि मुझे टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिले। जहां से इतने अच्छे लोग पढ़ चुके हैं जानी-मानी पर्सनेलिटीज वहां से पढ़ चुकी हैं। मुझे जो एडमिशन ऑफर मिला है जो टॉप यूनिवर्सिटी है एक हार्वर्ड से मुझे मिला। मुझे मैक्सिमम स्कॉलरशिप मिली है 110000 डॉलर की है वह करीब 85 लाख इंडियन करेंसी है।

इन यूनिवर्सिटी से मिली स्कॉलरशिप

इलिनॉइस इंस्टिट्यूट ऑफ
टेक्नोलॉजी 110,000 डॉलर
सैटन हॉल यूनिवर्सिटी 90,500 डॉलर
रोचेस्टर इंस्टिट्यूट ऑफ़
टेक्नोलॉजी। 60,000 डॉलर
यूनिवर्सिटी ऑफ
सिनसिनाटी 40,000 डॉलर




Conclusion:राहुल श्रीवास्तव, लखनऊ
8318787082
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.