ETV Bharat / state

चालक को पीटने का मामला: दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन ने कहा- ये बेहद शर्मनाक, UP POLICE जांच करें - युवक की पिटाई

लखनऊ में कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा चौराहे के पास एक युवती द्वारा गरीब वैन चालक की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालिवाल ने महिला की हरकतों पर कड़ी आपत्ति जाते हुए पुलिस से कार्रावाई की मांग की है.

स्वाती मालिवाल.
स्वाती मालिवाल.
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 9:14 PM IST

लखनऊः सूबे की राजधानी लखनऊ में कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा चौराहे के पास एक दबंग युवती द्वारा टक्कर मारने का आरोप लगते हुए गरीब वैन चालक की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालिवाल ने महिला की हरकतों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया.

उन्होंने ने लिखा- CCTV फुटेज से ऐसा लग रहा है कि ये लड़की इस गरीब टैक्सी चालक को इतनी बुरी तरह से पीट रही है, क्यूंकि उसने गाड़ी नहीं रोकी! ये बेहद शर्मनाक है? किसने अधिकार दिया इस लड़की को मारपीट करने का. इस मामले में Uppolice जांच करें और कानून को हाथ में लेने के अपराध में महिला पर कड़ी कार्रवाई हो. उधर, पीड़ित सआदत अली की तहरीर पर युवती के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. ACP कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की विवेचना कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ACP ने घटना स्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और दारोगा के दस हजार रुपये घूस लेकर कार छोड़ने की भूमिका की भी जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यदि यह दोषी पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

युवक की पिटाई का फुटेज.
युवक की पिटाई का फुटेज.

बता दें कि, बीते 31 जुलाई की रात कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा चौराहे के पास एक दबंग युवती ने वैन चालक पर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए ट्रैफिक पुलिस और भीड़ की मौजूदगी में हाई वोल्टेज ड्रामा किया और चालक की 20 मिनट तक पिटाई करती रही और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ डाला. यही नहीं, बचाने गए एक युवक को भी उसने थप्पड़ जड़ दिए. चालक अपनी बेगुनाही को लेकर चिल्लाता रहा, लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी. कृष्णानगर पुलिस ने बिना कोई जांच किए चालक सआदत अली और पैरवी में आए उसके भाई इनायत अली और उसके एक मित्र दाऊद का भी 151 में चालान कर दिया. अब सोमवार को CCTV फुटेज आने के बाद कृष्णानगर पुलिस की कलई खुल गई है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कृष्णा नगर पुलिस की थू थू होने लगी. साथ ही दबंग महिला और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी.

युवक की पिटाई का फुटेज.
युवक की पिटाई का फुटेज.

इसे भी पढ़ें- जानिए कहां चौराहे पर युवती ने की दबंगई, देखें वीडियो...

पीड़ित सहादत अली ने कृष्णानगर पुलिस को दी गई तहरीर में युवती पर मारपीट, गला दबाने, कार का साइड मिरर व मोबाइल तोड़ने और डेश बोर्ड में रखे 600 रुपये लूटने की शिकायत की है. साथ ही कृष्णानगर पुलिस पर भी चालक सआदत अली ने गंभीर आरोप लगाए हैं. चालक का आरोप है कि, पुलिस उसे थाने गई और रात भर भूखा प्यासा रखा और जातीय शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे लॉकअप में बंद कर दिया. देर रात एक बजे जब उसका भाई इनायत अली और मित्र दाऊद अली गाड़ी की लोकेशन ट्रैक कर प्रार्थी को ढूंढते हुए थाने पर पहुंचे तो थाने पर मौजूद पुलिसवालों ने उनको भी अपमानित करते हुए लॉकअप में डाल दिया और कहा की सम्बंधित महिला प्रियदर्शिनी नारायण उर्फ लक्ष्मी निवासिनी केसरीखेड़ा कॉलोनी पुलिस की मुखबिर है. पुलिस उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करेगी. पुलिस ने कार चालक समेत तीनों का चालान कर दिया. वैन चालक ने कृष्णा नगर थाने में तैनात एक दारोगा पर 10 हजार रुपये लेकर कार छोड़ने का आरोप लगाया है. वैन चालक ने पूरे मामले की जांच किसी अन्य थाने के राजपत्रित अधिकारी से कराने की मांग की है. उसका आरोप है कि उसे कृष्णानगर पुलिस पर भरोसा नहीं है.

लखनऊः सूबे की राजधानी लखनऊ में कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा चौराहे के पास एक दबंग युवती द्वारा टक्कर मारने का आरोप लगते हुए गरीब वैन चालक की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालिवाल ने महिला की हरकतों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया.

उन्होंने ने लिखा- CCTV फुटेज से ऐसा लग रहा है कि ये लड़की इस गरीब टैक्सी चालक को इतनी बुरी तरह से पीट रही है, क्यूंकि उसने गाड़ी नहीं रोकी! ये बेहद शर्मनाक है? किसने अधिकार दिया इस लड़की को मारपीट करने का. इस मामले में Uppolice जांच करें और कानून को हाथ में लेने के अपराध में महिला पर कड़ी कार्रवाई हो. उधर, पीड़ित सआदत अली की तहरीर पर युवती के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. ACP कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की विवेचना कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ACP ने घटना स्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और दारोगा के दस हजार रुपये घूस लेकर कार छोड़ने की भूमिका की भी जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यदि यह दोषी पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

युवक की पिटाई का फुटेज.
युवक की पिटाई का फुटेज.

बता दें कि, बीते 31 जुलाई की रात कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा चौराहे के पास एक दबंग युवती ने वैन चालक पर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए ट्रैफिक पुलिस और भीड़ की मौजूदगी में हाई वोल्टेज ड्रामा किया और चालक की 20 मिनट तक पिटाई करती रही और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ डाला. यही नहीं, बचाने गए एक युवक को भी उसने थप्पड़ जड़ दिए. चालक अपनी बेगुनाही को लेकर चिल्लाता रहा, लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी. कृष्णानगर पुलिस ने बिना कोई जांच किए चालक सआदत अली और पैरवी में आए उसके भाई इनायत अली और उसके एक मित्र दाऊद का भी 151 में चालान कर दिया. अब सोमवार को CCTV फुटेज आने के बाद कृष्णानगर पुलिस की कलई खुल गई है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कृष्णा नगर पुलिस की थू थू होने लगी. साथ ही दबंग महिला और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी.

युवक की पिटाई का फुटेज.
युवक की पिटाई का फुटेज.

इसे भी पढ़ें- जानिए कहां चौराहे पर युवती ने की दबंगई, देखें वीडियो...

पीड़ित सहादत अली ने कृष्णानगर पुलिस को दी गई तहरीर में युवती पर मारपीट, गला दबाने, कार का साइड मिरर व मोबाइल तोड़ने और डेश बोर्ड में रखे 600 रुपये लूटने की शिकायत की है. साथ ही कृष्णानगर पुलिस पर भी चालक सआदत अली ने गंभीर आरोप लगाए हैं. चालक का आरोप है कि, पुलिस उसे थाने गई और रात भर भूखा प्यासा रखा और जातीय शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे लॉकअप में बंद कर दिया. देर रात एक बजे जब उसका भाई इनायत अली और मित्र दाऊद अली गाड़ी की लोकेशन ट्रैक कर प्रार्थी को ढूंढते हुए थाने पर पहुंचे तो थाने पर मौजूद पुलिसवालों ने उनको भी अपमानित करते हुए लॉकअप में डाल दिया और कहा की सम्बंधित महिला प्रियदर्शिनी नारायण उर्फ लक्ष्मी निवासिनी केसरीखेड़ा कॉलोनी पुलिस की मुखबिर है. पुलिस उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करेगी. पुलिस ने कार चालक समेत तीनों का चालान कर दिया. वैन चालक ने कृष्णा नगर थाने में तैनात एक दारोगा पर 10 हजार रुपये लेकर कार छोड़ने का आरोप लगाया है. वैन चालक ने पूरे मामले की जांच किसी अन्य थाने के राजपत्रित अधिकारी से कराने की मांग की है. उसका आरोप है कि उसे कृष्णानगर पुलिस पर भरोसा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.