ETV Bharat / state

जन आशीर्वाद यात्रा से विपक्षी नेताओं में हताशा : स्वतंत्र देव सिंह - jan ashirwad yatra

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर विपक्षी नेताओं पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जनता की तरफ से जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे समर्थन से विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं. उनके बयान हताशा और निराशा का परिचायक हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 9:42 PM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा‘ का जगह-जगह पर अभूतपूर्व स्वागत व अभिनंदन कर समर्थन देने के लिए जनता का आभार जताया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी को उनकी हताशा व घबराहट का परिचायक बताया.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत कर जनता ने मोदी-योगी सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों और भाजपा सरकार की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है, उससे साबित होता है कि जनता का विश्वास भाजपा पर और भी दृढ़ हुआ है. इसीलिए जनता ने जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले केन्द्रीय मंत्रियों को जगह-जगह पर अपना आशीर्वाद व समर्थन दिया.

दलितों और पिछड़ों के नाम पर विपक्ष को घेरा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर की जा रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस पिछड़ों, दलितों और वंचितों के नाम पर राजनीति करती रही, उनके वोटों का सौदा करती रहीं, लेकिन जब भागीदारी देने की बारी आई तो घर-घराने में ही सारी कुर्सी बांट दी. मोदी जी-योगी जी की अगुवाई में समाज के सभी वर्गों के न केवल विकास की यात्रा तय हो रही है, बल्कि सरकार से लेकर नीति निर्धारण तक का वे अहम हिस्सा हैं. ऐसे में परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों को सबका साथ सबका विकास की नीति पच नहीं रही है.

कोरोना काल में कहीं नहीं दिखा विपक्ष


उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वैश्विक आपदा के समय जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार आमजन के जीवन और उसकी जीविका को बचाने के लिए काम कर रही थी, उस वक्त भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता भी सेवा ही संगठन के माध्यम से हर गरीब व जरूरतमंद की सहायता के लिए उसके साथ खड़ा था. आज जो लोग भाजपा सरकार और संगठन पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें बताना चाहिए कि वे लोग तब कहां थे जब लोग कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहे थे, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने आमजन की सहायता के लिए क्या किया.


कांग्रेस की 'B' और 'C' टीम है सपा-बसपा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा-बसपा को कांग्रेस की ‘बी‘ और ‘सी‘ टीम बताते हुए कहा कि सपा-बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश में जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल था. गरीबों के नाम पर चलने वाली सरकारी योजनाओं में जमकर जनधन की लूट होती थी. महापुरूषों के नाम पर बनने वाले स्मारकों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार व घोटालों को जनता आज भी नहीं भूली है.

पढ़ें- मुख्तार अंसारी को सता रहा हत्या का डर, कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार में गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35A की समाप्ति, तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म करने और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मोदी-योगी के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने जन अपेक्षाओं को पूरा करते हुए देश व प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है. यही कारण है कि जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है.

विपक्ष ने जन आशीर्वाद यात्रा पर विपक्ष का हमला

बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जन आक्रोश यात्रा की शुरू करने का एलान किया है. सपा की सहयोगी महान दल और जनवादी पार्टी 'भाजपा हटाओ' के नारे के साथ मैदान में उतर गई हैं. वहीं बसपा प्रबुद्ध जन सम्मेलन के माध्यम से उच्च वर्ग को साधने में जुटी है. बसपा ने बीजेपी पर जनता छलने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर है. यह यात्रा प्रदेश की जनता का अपमान यात्रा है. बीजेपी प्रदेश की महिलाओं, युवाओं और बेरोजगारों और किसानों को चिढ़ाने का काम कर रही है.

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा‘ का जगह-जगह पर अभूतपूर्व स्वागत व अभिनंदन कर समर्थन देने के लिए जनता का आभार जताया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी को उनकी हताशा व घबराहट का परिचायक बताया.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत कर जनता ने मोदी-योगी सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों और भाजपा सरकार की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है, उससे साबित होता है कि जनता का विश्वास भाजपा पर और भी दृढ़ हुआ है. इसीलिए जनता ने जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले केन्द्रीय मंत्रियों को जगह-जगह पर अपना आशीर्वाद व समर्थन दिया.

दलितों और पिछड़ों के नाम पर विपक्ष को घेरा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर की जा रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस पिछड़ों, दलितों और वंचितों के नाम पर राजनीति करती रही, उनके वोटों का सौदा करती रहीं, लेकिन जब भागीदारी देने की बारी आई तो घर-घराने में ही सारी कुर्सी बांट दी. मोदी जी-योगी जी की अगुवाई में समाज के सभी वर्गों के न केवल विकास की यात्रा तय हो रही है, बल्कि सरकार से लेकर नीति निर्धारण तक का वे अहम हिस्सा हैं. ऐसे में परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों को सबका साथ सबका विकास की नीति पच नहीं रही है.

कोरोना काल में कहीं नहीं दिखा विपक्ष


उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वैश्विक आपदा के समय जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार आमजन के जीवन और उसकी जीविका को बचाने के लिए काम कर रही थी, उस वक्त भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता भी सेवा ही संगठन के माध्यम से हर गरीब व जरूरतमंद की सहायता के लिए उसके साथ खड़ा था. आज जो लोग भाजपा सरकार और संगठन पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें बताना चाहिए कि वे लोग तब कहां थे जब लोग कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहे थे, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने आमजन की सहायता के लिए क्या किया.


कांग्रेस की 'B' और 'C' टीम है सपा-बसपा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा-बसपा को कांग्रेस की ‘बी‘ और ‘सी‘ टीम बताते हुए कहा कि सपा-बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश में जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल था. गरीबों के नाम पर चलने वाली सरकारी योजनाओं में जमकर जनधन की लूट होती थी. महापुरूषों के नाम पर बनने वाले स्मारकों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार व घोटालों को जनता आज भी नहीं भूली है.

पढ़ें- मुख्तार अंसारी को सता रहा हत्या का डर, कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार में गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35A की समाप्ति, तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म करने और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मोदी-योगी के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने जन अपेक्षाओं को पूरा करते हुए देश व प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है. यही कारण है कि जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है.

विपक्ष ने जन आशीर्वाद यात्रा पर विपक्ष का हमला

बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जन आक्रोश यात्रा की शुरू करने का एलान किया है. सपा की सहयोगी महान दल और जनवादी पार्टी 'भाजपा हटाओ' के नारे के साथ मैदान में उतर गई हैं. वहीं बसपा प्रबुद्ध जन सम्मेलन के माध्यम से उच्च वर्ग को साधने में जुटी है. बसपा ने बीजेपी पर जनता छलने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर है. यह यात्रा प्रदेश की जनता का अपमान यात्रा है. बीजेपी प्रदेश की महिलाओं, युवाओं और बेरोजगारों और किसानों को चिढ़ाने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.