ETV Bharat / state

लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अपील, कार्यकर्ता घर पर रहकर मनाएं आंबेडकर जयंती - बाबा साहेब की जयंती

राजधानी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कार्यकर्ता घर पर रहकर बाबा साहेब की जयंती मनाएं. साथ ही साथ फोटो पर माल्यार्पण कर सोशल मीडिया पर इसका प्रचार-प्रसार करें.

बीजेपी कार्यकर्ताओं से घर पर रहकर आंबेडकर जयंती मनाने की अपील
बीजेपी कार्यकर्ताओं से घर पर रहकर आंबेडकर जयंती मनाने की अपील
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 11:05 AM IST

लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती अपने-अपने घरों पर रहकर मनाएं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी है.

प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब के चित्रों पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें. प्रदेश अध्यक्ष ने जारी बयान में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है वे अपने घर पर ही बाबा साहेब की फोटो पर माल्यार्पण कर सोशल मीडिया पर इसका प्रचार-प्रसार करें. साथ ही कार्यकर्ता संविधान के आदर्शों का पालन करने और कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के निर्देशों का अनुसरण करने की शपथ लें.

पार्टी कार्यकर्ता अभियान के तहत करें काम
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ता बाबा साहेब की जयंती पर हाईजीन, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. साथ ही पार्टी की तरफ से चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान #FeedTheNeedy के अंतर्गत कम से कम दो गरीब बस्तियों के सभी घरों में भोजन/राशन और #WearFaceCoverStaySafe अभियान के तहत मास्क वितरण का काम करें.

लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
इस संदर्भ में पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों सहित सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों से कहा है कि वे सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन की योजनानुसार लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. साथ ही साथ आंबेडकर जयंती मनाने के लिए प्रेरित करें.

सोशल मीडिया के माध्यम से बाबा साहेब के बारे में दें जानकारी
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता संविधान, सामाजिक समानता और समरसता के बारे में डॉ. आंबेडकर के विचारों पर लेख लिखें. गरीब समाज के स्वाभिमान और उन्नति के लिए पार्टी और सरकार की तरफ से लिए गए निर्णयों, पंच तीर्थ, कानून संबंधी सुधारों और जनकल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रचारित करें. मंडल स्तर पर कम से कम दो गरीब बस्तियों में जाकर कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को संक्रमण से बचाव संबंधी मानकों और स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का भी कार्य करें.

लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती अपने-अपने घरों पर रहकर मनाएं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी है.

प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब के चित्रों पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें. प्रदेश अध्यक्ष ने जारी बयान में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है वे अपने घर पर ही बाबा साहेब की फोटो पर माल्यार्पण कर सोशल मीडिया पर इसका प्रचार-प्रसार करें. साथ ही कार्यकर्ता संविधान के आदर्शों का पालन करने और कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के निर्देशों का अनुसरण करने की शपथ लें.

पार्टी कार्यकर्ता अभियान के तहत करें काम
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ता बाबा साहेब की जयंती पर हाईजीन, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. साथ ही पार्टी की तरफ से चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान #FeedTheNeedy के अंतर्गत कम से कम दो गरीब बस्तियों के सभी घरों में भोजन/राशन और #WearFaceCoverStaySafe अभियान के तहत मास्क वितरण का काम करें.

लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
इस संदर्भ में पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों सहित सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों से कहा है कि वे सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन की योजनानुसार लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. साथ ही साथ आंबेडकर जयंती मनाने के लिए प्रेरित करें.

सोशल मीडिया के माध्यम से बाबा साहेब के बारे में दें जानकारी
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता संविधान, सामाजिक समानता और समरसता के बारे में डॉ. आंबेडकर के विचारों पर लेख लिखें. गरीब समाज के स्वाभिमान और उन्नति के लिए पार्टी और सरकार की तरफ से लिए गए निर्णयों, पंच तीर्थ, कानून संबंधी सुधारों और जनकल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रचारित करें. मंडल स्तर पर कम से कम दो गरीब बस्तियों में जाकर कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को संक्रमण से बचाव संबंधी मानकों और स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का भी कार्य करें.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.