ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: सपा की वर्चुअल रैली में बोले स्वामी प्रसाद, डबल इंजन सरकार ने दलितों पिछड़ों पर किया अत्याचार

यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज (24 जनवरी) वर्चुअल रैली की. रैली को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya Rally) ने कहा कि बीजेपी की सरकार का नारा है "सबका साथ सबका विकास", लेकिन जिस तरह ये लोग दलित, पिछड़ा वर्ग और किसान विरोधी है, उस तरह से तो उनका 'नारा सबका साथ सबका विनाश' होना चाहिए.

ETV BHARAT
स्वामी प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 4:23 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने वर्चुअल रैली शुरू कर दी है. आज (24 जनवरी) समाजवादी पार्टी नेता (Samajwadi Party Leader) और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने वर्चुअल रैली को संबोधित कर सपा के लिए वोट देने की अपील की है. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार दलितों-पिछड़ों का एनकाउंटर व किसानों को रौंदकर मारने की घटना करवा रही है.

वर्चुअल रैली करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya Rally) ने कहा कि बीजेपी की सरकार का नारा है "सबका साथ सबका विकास", लेकिन जिस तरह ये लोग दलित, पिछड़ा वर्ग, किसान विरोधी हैं, उस तरह से तो उनका 'नारा सबका साथ सबका विनाश' होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने पूर्व में अपनी सरकार में युवाओं को रोजगार दिया, विकास किया व गरीबों और किसानों को आर्थिक सहायता दी थी. इसलिए आइये सब मिलकर अखिलेश की सरकार बनायें.

किसानों की लाश पर राजनीतिक रोटियां सकती है बीजेपी : स्वामी

स्वामी प्रसाद ने रैली में कहा कि बीजेपी की सरकार ने अपनी किसान विरोधी नीति के तहत किसान बिल ठोकने की कोशिश की. लाखों किसान खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे, लेकिन बीजेपी सरकार के कान में जूं नहीं रेंगा और जब जनाधार खिसकने का दर्द हुआ तो बिना किसानों से चर्चा किये बिल वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों की हितैषी नहीं. बल्कि किसानों की लाश पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाली है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर संबित की चुटकी, बोले- जो जिन्ना से करे प्यार वो पाकिस्तान...

स्वामी ने कहा कि न जाने कितने किसान आंदोलन में कड़कती ठंड का शिकार होकर मौत की आगोश में चले गए, लेकिन बीजेपी सरकार का दिल नहीं पसीजा. यहीं नहीं ये सरकार छुट्टा जानवरों से पूरा खेत सफा चट करवाने के 6 हजार रुपये किसान सम्मान राशि देकर किसानों के हमदर्द होने का नाटक करते हैं.

स्वामी ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज 24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर की जयंती है. अगर आप चाहते हैं कि गरीबों की आवाज बुलंद रहे, गरीब मजदूर व किसान सम्मान और स्वाभिमान के साथ खड़े हों, तो साथियों हमें कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर संकल्प लेना होगा कि जुल्म और अत्याचार करने वाले किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंके और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये.

दलितों-पिछड़ों का उत्पीड़न कर रही है डबल इंजन सरकार: स्वामी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार दलितों पर उत्पीड़न कराने, उनका एनकाउंटर करवाने, दलित बेटियों का रेप करवाने व दलित ओबीसी का आरक्षण दबाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के ताजे आंकड़े बताते है कि यूपी में दलितों पर होने वाले अत्याचार में यह प्रदेश देश में सबसे ऊपर है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश के पुरानी पेंशन बहाली के वायदे पर क्या बोले कमर्चारी, सुनिए यूपी के मन की बात...

हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हाथरस में एक दलित बेटी के साथ बलात्कार होता है फिर उसकी हत्या कर दी जाती है और लाश भी परिवार को नहीं दी जाती है. योगी की पुलिस लाश को पेट्रोल डालकर जला देती है. स्वामी ने लोगों से बीजेपी की डबल इंजन से सतर्क रहने के लिए कहा और 2022 के चुनाव में अखिलेश की सरकार बनाने के लिये अनुरोध किया है.

कानून व्यवस्था पर योगी सरकार विफल: स्वामी

स्वामी ने कहा कि योगी राज में पुलिस हिरासत में हजारों दलितों की मौत हुई है. दलितों व पिछड़ों पर दोहरी मार चल रही है, एक तरफ योगी सरकार व गुंडों की और दूसरी योगी की पुलिस की. योगी इसे देख कर खुश हो रहे हैं. योगी के राज में उनके गृह जनपद गोरखपुर के गगहा थाने में 40 दिन में 7 हत्याएं होती हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. वो इसलिए क्योंकि पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की बिरादरी के थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने वर्चुअल रैली शुरू कर दी है. आज (24 जनवरी) समाजवादी पार्टी नेता (Samajwadi Party Leader) और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने वर्चुअल रैली को संबोधित कर सपा के लिए वोट देने की अपील की है. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार दलितों-पिछड़ों का एनकाउंटर व किसानों को रौंदकर मारने की घटना करवा रही है.

वर्चुअल रैली करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya Rally) ने कहा कि बीजेपी की सरकार का नारा है "सबका साथ सबका विकास", लेकिन जिस तरह ये लोग दलित, पिछड़ा वर्ग, किसान विरोधी हैं, उस तरह से तो उनका 'नारा सबका साथ सबका विनाश' होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने पूर्व में अपनी सरकार में युवाओं को रोजगार दिया, विकास किया व गरीबों और किसानों को आर्थिक सहायता दी थी. इसलिए आइये सब मिलकर अखिलेश की सरकार बनायें.

किसानों की लाश पर राजनीतिक रोटियां सकती है बीजेपी : स्वामी

स्वामी प्रसाद ने रैली में कहा कि बीजेपी की सरकार ने अपनी किसान विरोधी नीति के तहत किसान बिल ठोकने की कोशिश की. लाखों किसान खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे, लेकिन बीजेपी सरकार के कान में जूं नहीं रेंगा और जब जनाधार खिसकने का दर्द हुआ तो बिना किसानों से चर्चा किये बिल वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों की हितैषी नहीं. बल्कि किसानों की लाश पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाली है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर संबित की चुटकी, बोले- जो जिन्ना से करे प्यार वो पाकिस्तान...

स्वामी ने कहा कि न जाने कितने किसान आंदोलन में कड़कती ठंड का शिकार होकर मौत की आगोश में चले गए, लेकिन बीजेपी सरकार का दिल नहीं पसीजा. यहीं नहीं ये सरकार छुट्टा जानवरों से पूरा खेत सफा चट करवाने के 6 हजार रुपये किसान सम्मान राशि देकर किसानों के हमदर्द होने का नाटक करते हैं.

स्वामी ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज 24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर की जयंती है. अगर आप चाहते हैं कि गरीबों की आवाज बुलंद रहे, गरीब मजदूर व किसान सम्मान और स्वाभिमान के साथ खड़े हों, तो साथियों हमें कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर संकल्प लेना होगा कि जुल्म और अत्याचार करने वाले किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंके और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये.

दलितों-पिछड़ों का उत्पीड़न कर रही है डबल इंजन सरकार: स्वामी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार दलितों पर उत्पीड़न कराने, उनका एनकाउंटर करवाने, दलित बेटियों का रेप करवाने व दलित ओबीसी का आरक्षण दबाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के ताजे आंकड़े बताते है कि यूपी में दलितों पर होने वाले अत्याचार में यह प्रदेश देश में सबसे ऊपर है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश के पुरानी पेंशन बहाली के वायदे पर क्या बोले कमर्चारी, सुनिए यूपी के मन की बात...

हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हाथरस में एक दलित बेटी के साथ बलात्कार होता है फिर उसकी हत्या कर दी जाती है और लाश भी परिवार को नहीं दी जाती है. योगी की पुलिस लाश को पेट्रोल डालकर जला देती है. स्वामी ने लोगों से बीजेपी की डबल इंजन से सतर्क रहने के लिए कहा और 2022 के चुनाव में अखिलेश की सरकार बनाने के लिये अनुरोध किया है.

कानून व्यवस्था पर योगी सरकार विफल: स्वामी

स्वामी ने कहा कि योगी राज में पुलिस हिरासत में हजारों दलितों की मौत हुई है. दलितों व पिछड़ों पर दोहरी मार चल रही है, एक तरफ योगी सरकार व गुंडों की और दूसरी योगी की पुलिस की. योगी इसे देख कर खुश हो रहे हैं. योगी के राज में उनके गृह जनपद गोरखपुर के गगहा थाने में 40 दिन में 7 हत्याएं होती हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. वो इसलिए क्योंकि पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की बिरादरी के थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.