लखनऊ: देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बड़ी-बड़ी योजनाएं राज्य सरकार और केंद्र सरकार के जरिए चल रही है और चारों तरफ देश में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं राजधानी लखनऊ में नगर निगम बेसुध नजर आ रहा है.
- लखनऊ निगम के अंतर्गत फैजुल्लागंज में सफाई के नाम से सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
- शहर में सड़कें और नालियां जाम पड़ी हुई हैं.
- स्कूल परिसर, गली मोहल्ले सभी तरफ से गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
- लोगों का कहना है इन समस्याओं के समाधान के लिए कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं.
- शिकायत के बावजूद अभी तक नगर निगम की तरफ से कोई भी सुनवाई नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने कचरे से प्लास्टिक उठाने वाली महिलाओं से की मुलाकात
फैजुल्लागंज कॉलोनी अनियमित रुप से बसी हुई है. जिन लोगों ने कॉलोनी बसाई है, उन लोगों ने पानी, सीवर और नाली किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है. जिसके कारण ये समस्याएं सामने आ रही हैं. नगर क्षेत्र में स्थित साफ-सफाई को लेकर लोगों को जन जागरूक करने और जल्द ही साफ सफाई कराई जाएगी.
-डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त