लखनऊ: चिनहट थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. महिला पिछले कुछ माह से ललितपुर क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल राठौर के साथ ओमेगा ग्रीन अपार्टमेंट के A-806 नंबर फ्लैट में रह रही थी. जिस वक्त महिला को गोली लगी, उस वक्त राहुल राठौर और दो नौकर फ्लैट में मौजूद थे. पुलिस ने महिला के कमरे से अवैध पिस्टल और एक सुसाइड नोट बरामद किया है. पुलिस राहुल राठौर और दोनों नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
दरअसल, चिनहट थाना क्षेत्र स्थित ओमेगा ग्रीन अपार्टमेंट के आठवीं तल पर स्थित सब इंस्पेक्टर राहुल राठौर के फ्लैट में सुबह तकरीबन 10:00 बजे गोली की आवाज सुनकर आसपास खलबली मच गई. लोग राहुल के फ्लैट पर पहुंचे तो पता चला कि राहुल के साथ रह रही महिला ममता को गोली लगी है. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोली ममता की बाई कनपटी पर लगी थी. सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ एडीसीपी पूर्वी काशिम आब्दी चिनहट पुलिस सहित पहुंचे. घटना के समय राहुल राठौर और उसके दो नौकर अमृत और प्रतिमा भी फ्लैट में मौजूद थे. पुलिस ने अमृत और प्रतिमा के अलावा सब इंस्पेक्टर राहुल को भी हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
मूलरूप से जौनपुर के मछली शहर की रहने वाली ममता सिंह पिछले कुछ माह से राहुल राठौड़ के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में उनके इसी फ्लैट में रह रही थी. बताया जा रहा है कि ममता सिंह के साथ चल रहे रिश्ते को लेकर राहुल का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. राहुल की पत्नी ने कुछ दिन पहले हजरतगंज के सायबर सेल पहुंचकर हंगामा काटा था, इसके बाद अधिकारियों ने राहुल का तबादला ललितपुर क्राइम ब्रांच में कर दिया था. बीते कुछ समय से राहुल छुट्टी पर लखनऊ में ही रह रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से तमाम साक्ष्य भी इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिया है.
वहीं अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही बैलेस्टिक रिपोर्ट का भी इंतजार है. अब यह सुसाइड है या कोई हादसा या फिर कोई बड़ी साजिश. यह पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. आखिर ममता की मौत कैसे हुई और उसकी मौत का क्या राज है?
क्या बोले अधिकारी?
एडीसीपी काशिम आब्दी ने बताया कि मृतका ममता सिंह पिछले एक साल से सब इंस्पेक्टर राहुल राठौर के साथ रह रही थी. उन्होंने बताया कि मौक-ए-वारदात से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसकी राइटिंग की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इसके अलावा मौके से एक अवैध असलहा भी बरामद किया गया है, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी यह कहना मुश्किल है कि ममता सिंह ने सुसाइड किया है या फिर उसकी हत्या की गई है. इस प्रकरण में राहुल राठौर से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है.