लखनऊ: लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने राजधानी में नगर निगम के चलाए गए विशेष सफाई अभियान में नगर अभियंता के लगातार लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है. आयुक्त ने कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण सहायक अभियंता सुधीर कुमार कनौजिया को निलंबित करने की संस्तुति शासन को भेज दी हैं.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने जोन 7 के नगर अभियंता के क्षेत्र में लगातार खुले में कूड़ा फेंके जाने पर कई बार निर्देश दिया गया. बावजूद इसके अपनी कार्यप्रणाली ना सुधारने के कारण अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई. इसके साथ ही कई सफाई कर्मचारियों को काम में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार भी लगाई गई.
सड़क पर जेसीबी खड़ी करने पर ड्राइवरों को हटाया
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निरीक्षण के दौरान नियमित साफ-सफाई और कूड़ा उठाने में उपयोग की जा रही टाटा एस व जेसीबी के ड्राइवर द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा किया गया था. इस बारे में जब नगर आयुक्त ने ड्राइवरों से सड़क पर गाड़ी खड़ा करने का कारण पूछा, तो दोनों ड्राइवर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. जिस कारण इन दोनों ड्राइवरों को काम से हटा दिया गया.
साफ-सफाई को लेकर की अपील
लखनऊ नगर निगम शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाये हुये है. इस अभियान के तहत लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी लगातार निरीक्षण कर लोगों से साफ सफाई करने की अपील भी कर रहे हैं.