लखनऊ: विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही गुरुवार को शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होने के साथ ही आगरा के विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त कर शुक्रवार तक के लिए विधानसभा स्थगित कर दी गयी है. शोक प्रस्ताव में सभी दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे. उसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.
भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक जगन प्रसाद गर्ग का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया था. विधायक गर्ग उत्तर विधानसभा सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए थे. जगन प्रसाद गर्ग अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में रहे थे.
सदन ने मौन रहकर दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सपा के सदस्यों ने प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया. इसको देखते हुए सभापति रमेश यादव ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक स्थगित कर दी. विपक्ष का कहना है कि सरकार जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनकर निदान करा दे तो हंगामे की जरूरत ही नहीं रहेगी.