लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू करने के साथ ही सरकार ने अस्पतालों में होने वाले ऑपरेशन पर भी रोक लगा दी थी. जिसको अब फिर से शुरू करने की तैयारी है. इसको लेकर के गाइडलाइंस जारी हुई है. जिसमें यह तय किया गया है कि किसी भी सर्जरी और ऑपरेशन से पहले मरीज की कोरोना जांच की जाएगी. उसके बाद ही किसी भी मरीज का ऑपरेशन किया जाएगा.
लॉकडाउन 4 मे लोगों को तमाम तरह की राहत मिलने की उम्मीद थी. इसके बाद ही केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी गाइडलाइंस में लोगों को राहत दी गई हैं. गौरतलब है जब लॉकडाउन 1 शुरू हुआ था तब तमाम चिकित्सा सेवाएं भी बंद की गई थी. जिसमें अस्पतालों में होने वाले ऑपरेशन और सर्जरी पर भी रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब लॉकडाउन 4 में आस्पतलों में ऑपरेशन और सर्जरी को भी चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की योजना है.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को जमानत के बाद लखनऊ पुलिस ले गई साथ
जिसके लिए गाइडलाइन जारी हुई है और गाइडलाइंस में तय किया गया है कि किसी भी मरीज का ऑपरेशन से पहले कोरोना की जांच करानी अनिवार्य होगी. जिसके बाद सरकारी अस्पतालों में रूटीन में होने वाले ऑपरेशन पर लगी रोक के बाद फिर से शुरू करने की तैयारी है. एहतियात के तौर पर ऑपरेशन से पहले कोरोना जांच जरूरी कर दी गई है. ऐसे में प्राथमिकता गंभीर मरीजों को दी जाएगी. जिला अस्पताल में पहले चरण में सर्जरी विभाग के ऑपरेशन शुरू होंगे. बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल में सर्जरी शुरू की जा रही है.
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन और सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि ऑपरेशन में गंभीर मरीजों को प्राथमिकता दी जा रही है. वहीं इन सभी मरीजों के ऑपरेशन से पहले तमाम जांचों के साथ कोरोना जांच कराई जाएगी. यदि कोरोना जांच निगेटिव आती है. तभी मरीज का ऑपरेशन किया जाएगा.