ETV Bharat / state

पराली जलाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यूपी के मुख्य सचिव को करेंगे दंडित

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 5:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि पराली जलाने के खिलाफ लगभग प्रशासन ने 1000 एफआईआर दर्ज की हैं और करीब एक करोड़ रुपये का लोगों पर जुर्माना लगाया है. इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि उसका मकसद सकारात्मक कार्यों के लिए था न कि किसी पर जबरदस्ती करने के लिए.

सुप्रीम कोर्ट

लखनऊः सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा कि पराली जलाने की घटना बढ़ गई है, तो हम आपको और आपकी मशीनरी को दंडित क्यों न करें? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इसके लिए आपको नहीं छोड़ेंगे, हर किसी को पता होना चाहिए कि हम आपमें से किसी को भी नहीं छोड़ेंगे.

  • Uttar Pradesh Chief Secretary tells Supreme Court that around 1000 FIRs have been filed against stubble burning & a fine of around Rs 1 Crore have been imposed. SC asks UP Chief Secretary for positive actions and not the coercive ones. https://t.co/ER6YjxosaI

    — ANI (@ANI) November 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊः सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा कि पराली जलाने की घटना बढ़ गई है, तो हम आपको और आपकी मशीनरी को दंडित क्यों न करें? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इसके लिए आपको नहीं छोड़ेंगे, हर किसी को पता होना चाहिए कि हम आपमें से किसी को भी नहीं छोड़ेंगे.

  • Uttar Pradesh Chief Secretary tells Supreme Court that around 1000 FIRs have been filed against stubble burning & a fine of around Rs 1 Crore have been imposed. SC asks UP Chief Secretary for positive actions and not the coercive ones. https://t.co/ER6YjxosaI

    — ANI (@ANI) November 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

Uttar Pradesh Chief Secretary tells Supreme Court that around 1000 FIRs have been filed against stubble burning & a fine of around Rs 1 Crore have been imposed. SC asks UP Chief Secretary for positive actions and not the coercive ones.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.