लखनऊ: कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में इमरजेंसी सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर, राशन की दुकान, दूध की दुकानें आदि खुली हुई हैं. आपूर्ति विभाग की 5 टीमों ने लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में कई दुकानों पर छापेमारी कर दुकानदारों को उचित रेट पर सामान बेचने की सख्त हिदायत दी है.
21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए इमरजेंसी सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर, राशन की दुकानें और दूध आदि की दुकानें खुली हुई हैं. ऐसे में दुकानदारों की ओर से की जा रही कालाबाजारी और जमाखोरी को लेकर शासन व प्रशासन दोनों ही सख्त हैं. आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लिए आपूर्ति विभाग की 5 टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 34 दुकानों पर छापा मारा.
एआरओ गोमतीनगर अमरेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में टीम ने 13 दुकानों पर छापेमारी की. केजीएमयू के पास मेडिकल स्टोर, डालीगंज में किराना व मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया. वहीं किराना की दुकानों पर मूल्यों की तख्तियां लगवाईं.
वजीरगंज के एआरओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने मोहनलालगंज में आधा दर्जन से अधिक फल, सब्जी व जनरल स्टोर पर जांच की और निर्धारित मूल्य पर बिक्री सुनिश्चित किया. वहीं दुकानदारों से आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित दामों की सूची दुकान पर लगाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, पिछले तीन महीनों के औसत के आधार पर बनेगा बिल