लखनऊ : शहर की साफ-सफाई का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने सोमवार को हजरतगंज के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई का निरीक्षण किया. उन्होंने गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की. अधिकारियों को फटकार लगाई और साफ-सफाई कार्य मे शिथिलता बरतने व हत्थू ठेला की उपलब्धता न कराने पर जोन एक के सफाई सुपरवाइजर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भीड़ वाले इलाके में रोड स्वीपिंग का कार्य का ससमय कराया जाए.
मंडलायुक्त कैसरबाग चौराहे व अमीनाबाद चौराहा पहुंची. वहां पर नालियों में कूड़ा मिलने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने रोड स्वीपिंग के दौरान नालियों की अच्छी तरह साफ सफाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सफाई के दौरान नालियों में कूड़ा एकत्रित न करें. संबंधित व्यावसायिक दुकानदार जो नालियों में कूड़ा एकत्रित कर रहे हैं, उनको नोटिस जारी करते हुए जुमार्ना लगाया जाये. मंडलायुक्त ने चारबाग चौराहे के निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि यहां पर खड़े ठेले, खोमचे को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाये. टेम्पो को टेक्सी स्टैंड व गाड़ियों को पार्किंग जोन में पार्क कराया जाना सुनिश्चित किया जाए. अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटा दिया जाए.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कूड़ा उठाने के लिए संविदा सफाई कर्मियों के पास ठेले तक नहीं थे. कैसरबाग को स्मार्ट सिटी के एबीडी यानी एरिया बेस्ड डेवलपमेंट में चिह्नित किया गया है, यहां भी कमिश्नर को जगह जगह गंदगी मिली. नालियां चोक थीं. अमीनाबाद में नालियां कूड़े, प्लास्टिक के डिस्पोजबल कप-गिलास, पॉलिथीन से पटी पड़ी थी. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यहां समय पर सफाई होती है, लेकिन दुकानदार नालियों में कूड़ा फेंक रहे हैं. इस पर कमिश्नर ने ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए उन पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया.
नगर निगम सुपरवाइजर को कूड़ा फेंकने के विवाद में पीटा : कूड़ा फेंकने से मना करने पर ठेलिया चालक ने साथियों के साथ मिलकर नगर निगम सुपरवाइजर की पिटाई कर दी. पीड़ित की तहरीर पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस चार नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. गोमतीनगर विस्तार खरगापुर निवासी शैलेन्द्र नगर निगम में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं.
शैलेन्द्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि, रोज की तरह रविवार को वह सफाई कर्मियों से कूड़ा उठवा रहे थे. इसी बीच गोमतीनगर विस्तार के सुलभ आवास सेक्टर-6 निवासी मोहम्मद कासिम ठेलिया से कूड़ा उठा कर सरस्वती अपार्टमेंट के पीछे फेंक रहे थे. वहां पड़ाव स्थल न होने की बात कहकर कूड़ा फेंकने से मना किया तो वह गालीगलौज करने लगा. इस पर उसकी ठेलिया जब्त कर नगर निगम कार्यालय भेजवा दी. कुछ देर बाद कासिम अपने साथियों के साथ उन्हें कुछ दूरी पर स्थित शारदा अपार्टमेंट के पास मिला. अपने साथियों के साथ मिलकर उसने उनकी पिटाई कर दी. चीख पुकार सुनकर पास में मौजूद सफाईकर्मी दौड़े तो आरोपित भाग निकले.
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर कुमार अवस्थी के मुताबिक, शैलेन्द्र की तहरीर पर आरोपित कासिम व उसके साथी संजय गुप्ता, बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, सुनील वर्मा व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.