लखनऊ : राजधानी में अवैध निर्माण कराने के बदले एलडीए के कर्मचारियों और अभियंताओं की घूसखोरी कोई नया विषय नहीं है. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें निशातगंज में एक अवैध बिल्डिंग का निर्माण कराने के लिए एलडीए के सुपरवाइजर ने बिल्डर से घूस ली.
एलडीए के उपाध्यक्ष ने घूस लेकर अवैध निर्माण कराने वाले सुपरवाइजर को निलंबित करने का आदेश दिया है. इसी प्रकरण में आरोपी जेई के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने सोमवार को भ्रष्टाचार के आरोप में जोन-6 में तैनात सुपरवाइर सत्तार अली को निलंबित करने का आदेश दिया है. इसके अलावा इस मामले में अवर अभियंता जितेन्द्र दुबे को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि सुपरवाइर सत्तार अली पर निशातगंज में करीब 900 वर्गफुट क्षेत्र में कराए जा रहे अवैध निर्माण के एवज में घूस लेने का आरोप है. इस मामले का संज्ञान लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई है.
इसके अतिरिक्त अवर अभियंता जितेन्द्र दुबे को मामले के संबंध में कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. एलडीए के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर कराए जा रहे अवैध निर्माण को सील करवा दिया गया है.
इसे पढ़ें- अंधविश्वास ने ली अबोध बालक की जान, चाचा-चाची निकले हैवान