लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी करप्शन संगठन की यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एंटी करप्शन संगठन ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम जोन-2 के सुपरवाइजर आशीष कुमार वाल्मीकि को रंगे हाथ 8 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.
एसएसपी एंटी करप्शन यूनिट राजीव मल्होत्रा ने बताया कि नगर निगम में काम करने वाले कैलाश एक सफाई कर्मचारी हैं. उन्होंने शिकायत की थी कि सुपरवाइजर वेतन भुगतान के नाम पर 8 हजार रुपए घूस मांग रहा है, जबकि मैं घुस नहीं देना चाहता हूं. कैलाश की शिकायत पर एंटी करप्शन विभाग की ओर से एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आशीष कुमार वाल्मीकि को 8 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
थाना आलमबाग में मुकदमा दर्ज
राजीव मल्होत्रा के अनुसार शिकायतकर्ता कैलाश पिछले एक महीने से छुट्टी पर चल रहा था. जब उसने ज्वाइन किया तो सुपरवाइजर ने कैलाश से कहा कि वह कैलाश की पूरे महीने की वेतन उपलब्ध करा देगा. इसके बदले उसे घूस के तौर पर सुपरवाइजर को 8 हजार रुपए देने होंगे. कैलाश आशीष को पैसा नहीं देना चाहता था. उसने एंटी करप्शन संगठन में शिकायत की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आशीष कुमार बाल्मीकि की रंगे हाथ गिरफ्तारी के बाद थाना आलमबाग में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इससे पहले भी गिरफ्तार हुआ था बिजली विभाग का कर्मचारी
दिसंबर 2019 में एंटी करप्शन कि लखनऊ यूनिट ने ऐसी ही कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. कर्मचारी की शिकायत भी विभाग में ही कार्यरत संविदा कर्मचारी ने की थी. संविदा कर्मचारी की नौकरी जारी रखने के लिए आरोपी बिजली विभाग के कर्मचारी ने 12 हजार रुपये घूस मांगे थे. इसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने बिजली विभाग के कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें:- यूपी मनाएगा स्थापना दिवस, निकलेगी गंगा यात्रा-योगी ने दिए निर्देश