ETV Bharat / state

खुशखबरी, तेजस एक्सप्रेस में अब यात्रियों को परोसा जाएगा ये सुपरफूड - indian railway news

देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को सफर के दौरान सुपरफूड भी परोसा जाएगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
खुशखबरी, तेजस एक्सप्रेस में अब यात्रियों को परोसा जाएगा ये सुपरफूड
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 7:15 PM IST

लखनऊः देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Corporate Train Tejas Express) में यात्रियों को सफर के दौरान सुपर फूड परोसे जाने की तैयारी है. इस सुपरफूड का नाम है किनवा. यह सुपरफूड खनिजों से भरपूर है. वर्तमान में आईआरसीटीसी (IRCTC) के पैकेज पर सफर करने वालों को किनवा के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जल्द ही तेजस ट्रेन में भी सुपरफूड किनवा यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए जाने की तैयारी हो रही है.

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की तरफ से देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच संचालन किया जा रहा है. ट्रेन में सेवा-सत्कार और खानपान को लेकर यात्रियों का फीडबैक सकारात्मक है. यात्री ट्रेन के अंदर सफर के दौरान मिलने वाली सुविधाओं से संतुष्ट हैं, यही वजह है कि रेलवे बोर्ड की तरफ से आईआरसीटीसी प्रशासन की तारीफ भी की गई है. आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन के यात्रियों को सुपरफूड किनवा ब्रेकफास्ट व शाम की चाय के साथ दिया जाएगा. इसे लेकर अंतिम फैसला जल्द होगा.


आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि वर्तमान में गोवा, भारत दर्शन या आईआरसीटीसी की ओर से चलाए जा रहे पैकेज के तहत जो पर्यटक सफर कर रहे हैं, उन्हें सुपरफूड किनवा के पैकेट दिए जा रहे हैं. वे बताते हैं कि यह सुपरफूड विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर होता है. सबसे खास बात ये है कि डायबिटीज रोगियों के लिए किनवा बेहद लाभकारी है. ऐसे यात्री जब यह सुपर फूड ग्रहण करेंगे तो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा.

ये भी पढ़ेंः माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर मऊ कोर्ट सख्त, अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश

लखनऊः देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Corporate Train Tejas Express) में यात्रियों को सफर के दौरान सुपर फूड परोसे जाने की तैयारी है. इस सुपरफूड का नाम है किनवा. यह सुपरफूड खनिजों से भरपूर है. वर्तमान में आईआरसीटीसी (IRCTC) के पैकेज पर सफर करने वालों को किनवा के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जल्द ही तेजस ट्रेन में भी सुपरफूड किनवा यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए जाने की तैयारी हो रही है.

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की तरफ से देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच संचालन किया जा रहा है. ट्रेन में सेवा-सत्कार और खानपान को लेकर यात्रियों का फीडबैक सकारात्मक है. यात्री ट्रेन के अंदर सफर के दौरान मिलने वाली सुविधाओं से संतुष्ट हैं, यही वजह है कि रेलवे बोर्ड की तरफ से आईआरसीटीसी प्रशासन की तारीफ भी की गई है. आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन के यात्रियों को सुपरफूड किनवा ब्रेकफास्ट व शाम की चाय के साथ दिया जाएगा. इसे लेकर अंतिम फैसला जल्द होगा.


आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि वर्तमान में गोवा, भारत दर्शन या आईआरसीटीसी की ओर से चलाए जा रहे पैकेज के तहत जो पर्यटक सफर कर रहे हैं, उन्हें सुपरफूड किनवा के पैकेट दिए जा रहे हैं. वे बताते हैं कि यह सुपरफूड विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर होता है. सबसे खास बात ये है कि डायबिटीज रोगियों के लिए किनवा बेहद लाभकारी है. ऐसे यात्री जब यह सुपर फूड ग्रहण करेंगे तो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा.

ये भी पढ़ेंः माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर मऊ कोर्ट सख्त, अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश

ये भी पढ़ेंः CM योगी पहुंचे रामपुर, 72 करोड़ की 22 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.