ETV Bharat / state

प्रदेश में अब खुलेंगे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दवाओं की जांच के लिए बनेंगी लैब

योगी-2 सरकार के बजट में चिकित्सा क्षेत्र के विस्तार पर जोर दिया गया है. सरकार लोगों की सुविधा के लिए नए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) खोलेगी. अब मरीजों को ह्रदय, गुर्दा, कैंसर, लिवर, न्यूरो जैसी बीमारियों का समय पर इलाज मिल सकेगा. वहीं, दवाओं की जांच के लिए लैब भी तैयार की जाएगी.

चिकित्सा क्षेत्र के विस्तार पर जोर
चिकित्सा क्षेत्र के विस्तार पर जोर
author img

By

Published : May 26, 2022, 4:39 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में योगी सरकार ने गुरुवार को पहला बजट 2022 पेश कर दिया है. बजट में चिकित्सा क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के विस्तार का फैसला किया गया है. सरकार ने नए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) खोलने का एलान किया है. इससे एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान, केजीएमयू में मरीजों की भीड़ कम होगी.

कर्मियों को कैशलेस इलाज के लिए 100 करोड़: सरकार ने प्रदेश के सीमावर्ती और अन्य क्षेत्रों में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) खोलने का फैसला किया है. इसके लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई. इसके अलावा खाद्य औषधि प्रयोग शालाओं और मण्डलीय कार्यालयों के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. साथ ही राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों की असाध्य बीमारी के उपचार के लिए राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: 'सरकार का बजट घिसा पिटा, नहीं दूर होगी गरीबी', सीएम योगी पर हमलावर मायावती

किस योजना को कितनी धन राशि मिलेगी: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए 10,547 करोड़ 42 लाख रुपये. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए 620 करोड़ रुपये. आयुष्मान योजना के लिए 560 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रावधान. आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 250 करोड़ रुपये की व्यवस्था. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए 320 करोड़ 7 लाख रुपये की व्यवस्था. 9 से 14 वर्ष तक की एक लाख बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन की दोनों खुराक के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था. आशा कार्यकर्ता एवं शहरी आशा संगिनियों के बढ़े मानदेय के अनुसार 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश में योगी सरकार ने गुरुवार को पहला बजट 2022 पेश कर दिया है. बजट में चिकित्सा क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के विस्तार का फैसला किया गया है. सरकार ने नए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) खोलने का एलान किया है. इससे एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान, केजीएमयू में मरीजों की भीड़ कम होगी.

कर्मियों को कैशलेस इलाज के लिए 100 करोड़: सरकार ने प्रदेश के सीमावर्ती और अन्य क्षेत्रों में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) खोलने का फैसला किया है. इसके लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई. इसके अलावा खाद्य औषधि प्रयोग शालाओं और मण्डलीय कार्यालयों के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. साथ ही राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों की असाध्य बीमारी के उपचार के लिए राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: 'सरकार का बजट घिसा पिटा, नहीं दूर होगी गरीबी', सीएम योगी पर हमलावर मायावती

किस योजना को कितनी धन राशि मिलेगी: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए 10,547 करोड़ 42 लाख रुपये. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए 620 करोड़ रुपये. आयुष्मान योजना के लिए 560 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रावधान. आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 250 करोड़ रुपये की व्यवस्था. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए 320 करोड़ 7 लाख रुपये की व्यवस्था. 9 से 14 वर्ष तक की एक लाख बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन की दोनों खुराक के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था. आशा कार्यकर्ता एवं शहरी आशा संगिनियों के बढ़े मानदेय के अनुसार 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.