ETV Bharat / state

सरकार के संरक्षण में अपराधी कर रहे अपराध: सुनील सिंह साजन - सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन

सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कासगंज की घटना के बाद प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में अपराधी लगातार अपराध कर रहे हैं. सरकार चलाने वाले ही जब अपराधी हों, तो सरकार अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर सकती.

etv bharat
सुनील सिंह साजन ने सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:35 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में अपराधी लगातार अपराध कर रहे हैं. प्रदेश सरकार अपराध रोक पाने में असफल साबित हो रही है. सपा एमएलसी का कहना है कि हालात इतने बुरे हैं कि सरकार द्वारा संरक्षित अपराधी पुलिस कर्मियों को जान से मार रहे हैं.

उन्होंने ये बात उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस टीम पर शराब माफिया किए गए हमले और उसमें एक सिपाही की मौत पर कही. शराब माफिया के इस हमले में एक सबइंस्पेक्टर घायल हो गया है. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने बुधवार को एनकाउंटर में सिपाही की हत्या के एक आरोपी मार गिराया है.

कासगंज की घटना को बताया दूसरा बिकरू कांड

विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने कहा कि बिकरू कांड के बाद मुख्यमंत्री जी ने क्या-क्या दावे किए थे. क्या यह दूसरा बिकरु कांड नहीं है. अपराधी सरकार में शामिल हैं. यही उत्तर प्रदेश सरकार का सच है. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इन अपराधियों को संरक्षण न दीजिए, अपराधी किसी का नहीं होता.

अपराधियों को मिलता है सरकार का संरक्षण
सुनील सिंह साजन ने कहा कि सरकार अपराधियों को लगातार संरक्षण दे रही है. सरकार से लेकर सरकार चलाने वाले जब सब अपराधी हैं तो ऐसे में अपराधियों पर यह सरकार कार्रवाई नहीं कर सकती.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में अपराधी लगातार अपराध कर रहे हैं. प्रदेश सरकार अपराध रोक पाने में असफल साबित हो रही है. सपा एमएलसी का कहना है कि हालात इतने बुरे हैं कि सरकार द्वारा संरक्षित अपराधी पुलिस कर्मियों को जान से मार रहे हैं.

उन्होंने ये बात उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस टीम पर शराब माफिया किए गए हमले और उसमें एक सिपाही की मौत पर कही. शराब माफिया के इस हमले में एक सबइंस्पेक्टर घायल हो गया है. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने बुधवार को एनकाउंटर में सिपाही की हत्या के एक आरोपी मार गिराया है.

कासगंज की घटना को बताया दूसरा बिकरू कांड

विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने कहा कि बिकरू कांड के बाद मुख्यमंत्री जी ने क्या-क्या दावे किए थे. क्या यह दूसरा बिकरु कांड नहीं है. अपराधी सरकार में शामिल हैं. यही उत्तर प्रदेश सरकार का सच है. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इन अपराधियों को संरक्षण न दीजिए, अपराधी किसी का नहीं होता.

अपराधियों को मिलता है सरकार का संरक्षण
सुनील सिंह साजन ने कहा कि सरकार अपराधियों को लगातार संरक्षण दे रही है. सरकार से लेकर सरकार चलाने वाले जब सब अपराधी हैं तो ऐसे में अपराधियों पर यह सरकार कार्रवाई नहीं कर सकती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.