ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 15 मई से होगी ‘समर कार्निवाल’ की शुरूआत - Summer Carnival Lucknow Airport

लखनऊ एयरपोर्ट पर समर कार्निवल की शुरुआत होने जा रही है. यह कार्निवल 15 मई से 30 जून 2022 तक आयोजित किया जाएगा. यात्री हवाई अड्डे पर चुनिंदा खान-पान (F&B) और खुदरा ब्रांडों पर विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं. खरीदारी करने पर 10-25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.

etv bharat
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
author img

By

Published : May 14, 2022, 6:51 PM IST

लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर 15 मई से समर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्निवल के दौरान यात्री खरीदारी और खान-पान (एफएंडबी) पर विशेष छूट का आनंद ले सकते हैं. समर कार्निवाल 15 मई से 30 जून तक चलेगा.

समर कार्निवाल में भाग लेने वाले ब्रांडस के बारे में प्रवक्ता ने बताया की कार्निवाल में 16 ब्रांड भाग ले रहे हैं जिसमें 11 रिटेल में और पांच खानपान के ब्रांड हैं. यह ब्रांड लखनऊ हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष छूट देंगे. समर कार्निवल में रेने कॉस्मेटिक्स, रेयर प्लैनेट, स्टारबक्स, कोस्टा कॉफी, पिज्जा हट एक्सप्रेस, द कबाब शॉप, दस्तरखवां जैसे ब्रांड भाग ले रहे हैं. कुछ रिटेल आउटलेट्स ने ऐसे ऑफर्स पेश किए हैं जहां यात्री 15 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. कुछ खानपान आउटलेट्स ने विशेष कॉम्बो भी बनाए हैं जहां समूहों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा.

इसे भी पढ़ेंः बुद्ध जयंती : कुशीनगर में होगा पीएम मोदी का ऐतिहासिक आगमन, सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

युवा यात्रियों को आकर्षित करने के लिए सीसीएसआई हवाई अड्डे ने विभिन्न स्थानों पर विशेष सेल्फी पाइंट्स बनाए गए हैं. यात्रियों के लिए रोमांचक खुदरा और खानपान का अनुभव प्रदान करने में लखनऊ हवाई अड्डा अग्रणी रहा है. पिछले एक साल में लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने स्टारबक्स, रेनी कॉस्मेटिक्स, रेयर प्लैनेट, हाउस ऑफ कैंडी, द न्यू शॉप और फॉरेस्ट एसेंशियल जैसे ब्रांड पेश किए हैं.
सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील से हवाई यात्रा करने वाले यात्री की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं. 15 मई से शुरू होने वाला समर कार्निवाल उन सभी यात्रियों को हवाई यात्रा करने पर धन्यवाद देने के लिए आयोजित किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर 15 मई से समर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्निवल के दौरान यात्री खरीदारी और खान-पान (एफएंडबी) पर विशेष छूट का आनंद ले सकते हैं. समर कार्निवाल 15 मई से 30 जून तक चलेगा.

समर कार्निवाल में भाग लेने वाले ब्रांडस के बारे में प्रवक्ता ने बताया की कार्निवाल में 16 ब्रांड भाग ले रहे हैं जिसमें 11 रिटेल में और पांच खानपान के ब्रांड हैं. यह ब्रांड लखनऊ हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष छूट देंगे. समर कार्निवल में रेने कॉस्मेटिक्स, रेयर प्लैनेट, स्टारबक्स, कोस्टा कॉफी, पिज्जा हट एक्सप्रेस, द कबाब शॉप, दस्तरखवां जैसे ब्रांड भाग ले रहे हैं. कुछ रिटेल आउटलेट्स ने ऐसे ऑफर्स पेश किए हैं जहां यात्री 15 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. कुछ खानपान आउटलेट्स ने विशेष कॉम्बो भी बनाए हैं जहां समूहों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा.

इसे भी पढ़ेंः बुद्ध जयंती : कुशीनगर में होगा पीएम मोदी का ऐतिहासिक आगमन, सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

युवा यात्रियों को आकर्षित करने के लिए सीसीएसआई हवाई अड्डे ने विभिन्न स्थानों पर विशेष सेल्फी पाइंट्स बनाए गए हैं. यात्रियों के लिए रोमांचक खुदरा और खानपान का अनुभव प्रदान करने में लखनऊ हवाई अड्डा अग्रणी रहा है. पिछले एक साल में लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने स्टारबक्स, रेनी कॉस्मेटिक्स, रेयर प्लैनेट, हाउस ऑफ कैंडी, द न्यू शॉप और फॉरेस्ट एसेंशियल जैसे ब्रांड पेश किए हैं.
सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील से हवाई यात्रा करने वाले यात्री की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं. 15 मई से शुरू होने वाला समर कार्निवाल उन सभी यात्रियों को हवाई यात्रा करने पर धन्यवाद देने के लिए आयोजित किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.