लखनऊ: टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम सुकीर्ति कांडपाल रविवार को लखनऊ पहुंचीं. सुकीर्ति कई धारावाहिकों में अपने सहज और सकारात्मक किरदारों की वजह से फेमस रही हैं. आने वाले दिनों में सुकीर्ति एक क्राइम शो के मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं.
रविवार को लखनऊ पहुंचीं सुकीर्ति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लखनऊ में बिताई गई अपनी यादों का जिक्र किया. सुकीर्ति ने कहा कि लखनऊ के साथ मेरा खास रिश्ता है. वह कहती हैं कि मेरा बचपन लखनऊ में ही बीता है. इसलिए मुझे लखनऊ बेहद पसंद है. उन्होंने कहा कि मुझे यहां का छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा और कई ऐसी जगहों के बारे में पता है.
क्राइम शो में सुकीर्ति आएंगी नजर-
अपने किरदार के बारे में सुकीर्ति कहती हैं कि मैंने हमेशा से ही सहज और शांत स्वभाव की लड़की का किरदार निभाया है. अपने आने वाले क्राइम शो में भी मैं कुछ ऐसी ही लड़की का किरदार निभा रही हूं, लेकिन उसमें अलग-अलग शेड्स होंगे.
एक्टर नहीं होती तो मैं संभवत वकील होती-
सुकीर्ति कहती हैं कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अब पहले की अपेक्षा लोग अधिक रिपोर्ट करने लगे हैं. सुकीर्ति ने कहा कि पहले लड़कियों में एक झिझक थी कि अगर वो किसी से अपनी परेशानी साझा करेंगी तो लोग समझेंगे कि लड़की की ही गलती होगी, पर अब लड़कियां खुलकर सामने आ रही हैं. लोगों को भी सच्चाई का पता चल रहा है. सुकीर्ति अपने करियर के विषय में कहती हैं कि मेरे पिता एक बहुत अच्छे वकील हैं. ऐसे में अगर मैं एक्टर नहीं होती तो मैं संभवत वकील होती.
2011 में बनी 'मिस बॉलीवुड दीवा'-
सुकीर्ति कांडपाल 2011 में 'मिस बॉलीवुड दीवा' का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. ऐसे में उन्होंने अपने फैंस के लिए एक संदेश साझा किया कि यदि आपको बॉलीवुड में कदम रखना है तो जरूरी है कि आपके अंदर आत्मविश्वास और इमानदारी हो. अगर ये चीज आपके अंदर है तो आप अपना नाम कमा सकते हैं.