लखनऊ : सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने आगामी यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए पांच नगर निगम के मेयर प्रत्यशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने 117 नगर पंचायत और 87 नगर पालिकाओं के लिए भी प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर लिया है. पार्टी ने अलका पांडे को लखनऊ के मेयर प्रत्याशी बनाया है. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने बुधवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर पांच नगर निगमों के लिए मेयर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. राजभर ने अलका पांडेय को लखनऊ से मेयर प्रत्याशी बनाया है. प्रयागराज से महेश प्रजापति को मैदान में उतारा है. कानपुर में रमेश भार्गव, गाजियाबाद से दया राम भार्गव और वाराणसी में आनंद तिवारी को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है.
सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो राजभर ने कहा है कि उनकी पार्टी हाउस टैक्स कम, बिजली बिल माफ, फ्री शिक्षा, साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, गड्ढा मुक्त सड़क, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं, अवैध पार्किंग जैसे स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने घरेलू बिजली बिल माफ करने और यूपी में शराबबंदी की भी मांग उठाई है. राजभर ने कहा कि श्रीराम और कृष्ण की धरती पर शराबबंदी जरूरी है. लोकसभा, विधानसभा और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिले, इसके लिए लड़ाई जारी रखी जाएगी.
राजभर ने कहा है कि सुभासपा पूरी मजबूती के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ेगी. इसके लिए उन्होंने प्रत्याशियों के चयन में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. इस दौरान राजभर ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सपा को जब चुनाव आता है तब है बाबा साहब और कांशीराम याद आते हैं. चुनाव जीतने के बाद सपा जनेश्वर मिश्र और लोहिया जी को याद करने लगती है. उन्होंने कहा कि इस बार सपा का जीतना मुश्किल है, लोग सपा से नफरत करते हैं.
यह भी पढ़ें : तीन आईपीएस अधिकारियों को चार रेंज की जेलों का बनाया गया डीआईजी, करेंगे यह काम