ETV Bharat / state

निकाय चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस में मांगे सुझाव, पार्टी कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष ने लगवाया बॉक्स - Provincial President Nakul Dubey

प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के संगठनात्मक व चुनाव की क्या रणनीति हो इसके लिए प्रदेश कार्यालय में सुझाव पेटिका लगाई गई है. अवध प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे की ओर से यह सुझाव पेटी लगाई गई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार के निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से ग्राउंड लेवल पर तैयारियां (Congress for preparation of body elections) शुरू की गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 1:38 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के संगठनात्मक व चुनाव की क्या रणनीति हो इसके लिए प्रदेश कार्यालय में सुझाव पेटिका लगाई गई है. अवध प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे की ओर से यह सुझाव पेटी लगाई गई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार के निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से ग्राउंड लेवल पर तैयारियां (Congress for preparation of body elections) शुरू की गई हैं. उसी के तहत प्रांतीय अध्यक्ष ने लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं, ताकि उसी के आधार पर आगे की तैयारियां की जाएं.

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि कई बार पदाधिकारी व कार्यकर्ता खुलकर अपने बात पार्टी के सामने नहीं रख पाते हैं. ऐसे में अगर उनके कोई सुझाव या शिकायत होती है तो उसे भी वह कहने से बचते हैं, जिसका नुकसान पार्टी को चुनाव के समय उठाना पड़ता है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इस सुझाव पेटिका के माध्यम से पार्टी से जुड़ा कोई भी कार्यकर्ता पदाधिकारी या टिकट की उम्मीद कर रहे लोग भी अपने सुझाव पार्टी तक पहुंचा सकते हैं. प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे (Provincial President Nakul Dubey) ने बताया कि सुझाव पेटिका में आने वाले हर सुझाव को हर दिन निकाला जाता है और उसका एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. चुनाव की तैयारी के समय इन सब सुझाव को गंभीरता से लिया जाएगा, उसमें जो भी अच्छे सुझाव होंगे उसे पार्टी जरूर अपने चुनाव की तैयारियों में शामिल करेगी.

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह (Congress spokesperson Ashok Singh) ने बताया कि पार्टी निकाय चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों को भी अपने घोषणा-पत्र में शामिल करना चाहती है. निकाय चुनाव में दूसरी पार्टियों की ओर से लोकल मुद्दे छोड़कर राष्ट्रवाद या राष्ट्रीय मुद्दों को ले आते हैं, ऐसे में नगर निकाय का चुनाव जो आम लोगों के मुद्दों और जरूरतों से जुड़ा है वह भटक जाता है. कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि लोगों से जुड़े मुद्दों को इस बार निकाय चुनाव में उठाया जाए. यह सुझाव पेटिका उसी के लिए पार्टी कार्यालय में लगाई गई है. इसमें न केवल पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता बल्कि आम जनता भी अपने से जुड़े मुद्दों से सुझाव पार्टी को दे सकते हैं. जिसे पार्टी अपने मेनिफेस्टो में शामिल करेगी.

यह भी पढ़ें : आयुष एडमिशन घोटाला : किसी ने पैसे तो किसी ने गिफ्ट लेकर किया खेल, STF की रिमांड में आरोपियों ने उगले राज

लखनऊ : प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के संगठनात्मक व चुनाव की क्या रणनीति हो इसके लिए प्रदेश कार्यालय में सुझाव पेटिका लगाई गई है. अवध प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे की ओर से यह सुझाव पेटी लगाई गई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार के निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से ग्राउंड लेवल पर तैयारियां (Congress for preparation of body elections) शुरू की गई हैं. उसी के तहत प्रांतीय अध्यक्ष ने लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं, ताकि उसी के आधार पर आगे की तैयारियां की जाएं.

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि कई बार पदाधिकारी व कार्यकर्ता खुलकर अपने बात पार्टी के सामने नहीं रख पाते हैं. ऐसे में अगर उनके कोई सुझाव या शिकायत होती है तो उसे भी वह कहने से बचते हैं, जिसका नुकसान पार्टी को चुनाव के समय उठाना पड़ता है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इस सुझाव पेटिका के माध्यम से पार्टी से जुड़ा कोई भी कार्यकर्ता पदाधिकारी या टिकट की उम्मीद कर रहे लोग भी अपने सुझाव पार्टी तक पहुंचा सकते हैं. प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे (Provincial President Nakul Dubey) ने बताया कि सुझाव पेटिका में आने वाले हर सुझाव को हर दिन निकाला जाता है और उसका एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. चुनाव की तैयारी के समय इन सब सुझाव को गंभीरता से लिया जाएगा, उसमें जो भी अच्छे सुझाव होंगे उसे पार्टी जरूर अपने चुनाव की तैयारियों में शामिल करेगी.

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह (Congress spokesperson Ashok Singh) ने बताया कि पार्टी निकाय चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों को भी अपने घोषणा-पत्र में शामिल करना चाहती है. निकाय चुनाव में दूसरी पार्टियों की ओर से लोकल मुद्दे छोड़कर राष्ट्रवाद या राष्ट्रीय मुद्दों को ले आते हैं, ऐसे में नगर निकाय का चुनाव जो आम लोगों के मुद्दों और जरूरतों से जुड़ा है वह भटक जाता है. कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि लोगों से जुड़े मुद्दों को इस बार निकाय चुनाव में उठाया जाए. यह सुझाव पेटिका उसी के लिए पार्टी कार्यालय में लगाई गई है. इसमें न केवल पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता बल्कि आम जनता भी अपने से जुड़े मुद्दों से सुझाव पार्टी को दे सकते हैं. जिसे पार्टी अपने मेनिफेस्टो में शामिल करेगी.

यह भी पढ़ें : आयुष एडमिशन घोटाला : किसी ने पैसे तो किसी ने गिफ्ट लेकर किया खेल, STF की रिमांड में आरोपियों ने उगले राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.