लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के चीनी वर्क गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चीनी मिलों के संचालन की समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 में चीनी मिलों के संचालन, गन्ना मूल्य भुगतान एवं क्रय केंद्रों की स्थापना आदि मामले में अधिकारियों को निर्देश दिया. इस बैठक में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने प्रदेश की सभी चीनी मिलों के संचालन की समीक्षा बैठक की. समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश की कुल 119 चीनी मिलों में से 44 चीनी मिलों द्वारा पेराई कार्य विधिवत संचालित किया जा रहा है. जबकि 26 चीनी मिलों द्वारा गन्ने का इंडेंट जारी कर किसानों को समितियों के माध्यम से गन्ना पर्ची या प्रेषित कर दी गई. इस प्रकार कुल 68 चीनी मिलों द्वारा गन्ना खरीद प्रारंभ कर दी गई. इसके साथ ही किसानों के बकाए के भुगतान का भी निर्देश दिया है.
समय से सुनिश्चित किया जाए चीनी मिलों का संचालन
प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चीनी मिलों का संचालन सही समय से किया जाए. जिससे किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही कुछ सहकारी चीनी मिलों में कर्मियों के वेतन बकाया हैं. इन सभी कर्मियों के वेतन भुगतान की भी जल्द से जल्द व्यवस्था करें. बताते चलें कि वर्ष 2020-21 का पेराई सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए गन्ना मंत्री ने अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिए.