लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है. गन्ना विभाग के अधिकारी बैठक कर गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे किसानों की आय बढ़ सके और उन्हें समृद्धशाली बनाया जा सके.
गन्ना विभाग की अनूठी पहल
गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना विभाग ने किसानों को गन्ने की खेती से जोड़ने के लिए अनूठी पहल की है. इसके लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले गन्ना किसानों, गन्ना समितियों व चीनी मिलों को पुरस्कृत करने की योजना शुरू की गई है. गन्ना आयुक्त का कहना है कि इस योजना से गन्ने की खेती में किसानों का रुझान बढ़ेगा और साथ ही नई तकनीक के प्रयोग पर बल मिलेगा. उन्होंने बताया कि अच्छे उत्पादन के फलस्वरूप गन्ना किसानों की आय बढ़ेगी, जिससे गन्ना किसानों के परिवार में समृद्धि आएगी.
सराहनीय कार्य करने वाले किसानों को मिलेगा सम्मान
गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले किसानों, गन्ना समितियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रुप में 51 हजार, 31 हजार व 21 हजार रुपये की धनराशि व स्मृति चिन्ह दिया जाएगा. निश्चित रूप से इससे किसानों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.
गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है सरकार
बताते चलें कि प्रदेश सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि गन्ना विभाग के मंत्री अधिकारी लगातार किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए बैठक कर रहे हैं, जिससे गन्ना समस्याओं को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.