ETV Bharat / state

सीएम योगी के निर्देश पर सरकारी भवनों का सैनिटाइजेशन कराएगा गन्ना विकास विभाग

योगी सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार एक के बाद एक फैसले ले रही है. सीएम योगी के निर्देश के बाद कोरोना संक्रमण को रोकने और समूल नष्ट करने के लिए गन्ना विकास विभाग सरकारी भवनों का सैनिटाइजेशन कराएगा.

up latest news
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 11:29 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण को रोकने और समूल नष्ट करने के लिए गन्ना विकास विभाग सरकारी भवनों का सैनिटाइजेशन कराएगा. चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने प्रदेश के समस्त गन्ना परिक्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए हैं. मंत्री के निर्देश के बाद गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने सभी गन्ना क्षेत्रों में स्थित चीनी मिलों के माध्यम से उनके निकटवर्ती सभी सार्वजनिक कार्यालयों को सैनिटाइजेशन कराने के शासनादेश जारी किया है.

गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने कलेक्ट्रेट, एसएसपी कार्यालय, सीओ कार्यालय, पुलिस स्टेशन, चौकियां, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, तहसील, जिला गन्ना अधिकारी एवं उप गन्ना आयुक्त कार्यालयों, केन सोसायटी, गांव, कस्बा, ब्लॉक और चीनी मिल गेट और सभी क्रय केंद्रों पर सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी के 10 जिले हुए कोरोना मुक्त, सख्ती से होगा लॉकडाउन का अनुपालन: ACS

गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए गन्ना परिक्षेत्र में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. किसानों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी लगातार लाउडस्पीकर से बताए जा रहे हैं. ये कार्य प्रदेश के सभी चीनी मिल क्षेत्रों में निरंतर किया जा रहा है ताकि लोग सुरक्षित रहें.

गन्ना विकास विभाग द्वारा चीनी मिलों के सहयोग से सहारनपुर परिक्षेत्र में 354 गांव, 22 कस्बों, 43 सार्वजनिक कार्यालयों, मेरठ परिक्षेत्र में 126 गांव, 13 कस्बों, 205 सार्वजनिक कार्यालयों, मुरादाबाद में 279 गांव, 13 कस्बों, 217 सार्वजनिक कार्यालयों का सैनिटाइजेशन कराया गया है. बरेली में 695 गांव, 9 कस्बों, 139 सार्वजनिक कार्यालयों, लखनऊ में 365 गांव, 27 कस्बों, 321 सार्वजनिक कार्यालयों का सैनिटाइजेशन कराया गया है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के लिए बने अध्‍यादेश को राष्‍ट्रपति की मंजूरी

देवीपाटन मंडल में 122 गांव, 28 कस्बा, 172 सार्वजनिक कार्यालयों, अयोध्या में 57 गांव, 13 कस्बा, 52 सार्वजनिक कार्यालयों, गोरखपुर में 25 गांवों, दो कस्बों, 29 सार्वजनिक कार्यालयों और देवरिया क्षेत्र में 76 गांव, 19 कस्बा, 71 सार्वजनिक कार्यालयों को सैनिटाइजेशन कराया गया है.

गन्ना विकास विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक 2099 गांव, 146 कस्बों तथा 1676 सार्वजनिक कार्यालयों को सैनिटाइजेशन कराया जा चुका है. अभी भी लगातार इस दिशा में कार्य जारी है. इससे कोरोना महामारी को रोकने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण को रोकने और समूल नष्ट करने के लिए गन्ना विकास विभाग सरकारी भवनों का सैनिटाइजेशन कराएगा. चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने प्रदेश के समस्त गन्ना परिक्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए हैं. मंत्री के निर्देश के बाद गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने सभी गन्ना क्षेत्रों में स्थित चीनी मिलों के माध्यम से उनके निकटवर्ती सभी सार्वजनिक कार्यालयों को सैनिटाइजेशन कराने के शासनादेश जारी किया है.

गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने कलेक्ट्रेट, एसएसपी कार्यालय, सीओ कार्यालय, पुलिस स्टेशन, चौकियां, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, तहसील, जिला गन्ना अधिकारी एवं उप गन्ना आयुक्त कार्यालयों, केन सोसायटी, गांव, कस्बा, ब्लॉक और चीनी मिल गेट और सभी क्रय केंद्रों पर सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी के 10 जिले हुए कोरोना मुक्त, सख्ती से होगा लॉकडाउन का अनुपालन: ACS

गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए गन्ना परिक्षेत्र में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. किसानों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी लगातार लाउडस्पीकर से बताए जा रहे हैं. ये कार्य प्रदेश के सभी चीनी मिल क्षेत्रों में निरंतर किया जा रहा है ताकि लोग सुरक्षित रहें.

गन्ना विकास विभाग द्वारा चीनी मिलों के सहयोग से सहारनपुर परिक्षेत्र में 354 गांव, 22 कस्बों, 43 सार्वजनिक कार्यालयों, मेरठ परिक्षेत्र में 126 गांव, 13 कस्बों, 205 सार्वजनिक कार्यालयों, मुरादाबाद में 279 गांव, 13 कस्बों, 217 सार्वजनिक कार्यालयों का सैनिटाइजेशन कराया गया है. बरेली में 695 गांव, 9 कस्बों, 139 सार्वजनिक कार्यालयों, लखनऊ में 365 गांव, 27 कस्बों, 321 सार्वजनिक कार्यालयों का सैनिटाइजेशन कराया गया है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के लिए बने अध्‍यादेश को राष्‍ट्रपति की मंजूरी

देवीपाटन मंडल में 122 गांव, 28 कस्बा, 172 सार्वजनिक कार्यालयों, अयोध्या में 57 गांव, 13 कस्बा, 52 सार्वजनिक कार्यालयों, गोरखपुर में 25 गांवों, दो कस्बों, 29 सार्वजनिक कार्यालयों और देवरिया क्षेत्र में 76 गांव, 19 कस्बा, 71 सार्वजनिक कार्यालयों को सैनिटाइजेशन कराया गया है.

गन्ना विकास विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक 2099 गांव, 146 कस्बों तथा 1676 सार्वजनिक कार्यालयों को सैनिटाइजेशन कराया जा चुका है. अभी भी लगातार इस दिशा में कार्य जारी है. इससे कोरोना महामारी को रोकने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.