लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के लिए भाईचारे का मतलब, केवल माफिया भाई लोगों का साथ ही है. उन्होंने कहा कि जब-जब समाजवादी पार्टी से जुड़े अपराधियों की बात आती है तो अखिलेश यादव के कान बंद हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अपराध, अराजकता, लूट और दंगों की बात होती है तो उन्हें दिखाई देना बंद हो जाता है और बात जब भ्रष्टाचार की हो तो उनका मुंह भी बंद हो जाता है. त्रिवेदी ने दावा किया कि दूसरे चरण के मतदान के साथ ही भाजपा की दूसरी पारी का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस चरण में सपा सरकार के दौरान 'सुपर सीएम' रहे आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम जैसे लोग चुनाव लड़ रहे हैं.
भाजपा नेता ने इमरान मसूद के सपा का दामन थामने को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. त्रिवेदी ने कहा कि अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि उनकी नजर में भाई कौन है, उनके लिए असलम चौधरी, नाहिद हसन क्या हैं? अभी आगे के चरण में मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद भी नजर आएंगे और उनके लिए ये भाई लोग ही भाईचारे के प्रतीक हैं.
इसे भी पढ़ें - यूपी के सियासी संग्राम में कहीं पति-पत्नी तो कहीं मां-बेटा लड़ रहे चुनाव
वहीं, सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए आगे उन्होंने कहा कि उन्नाव में दलित लड़की का शव उनके ही नेता के खेत से मिला है. कौन भाई है और कौन चारा है, यह स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि हम समाज के हर वर्ग को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं. हमने स्कूटी और मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की है. सरकारी पदों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढाएंगे. 8400 एमबीबीएस सीटें करेंगे.
लेकिन वो बच्चियों को हिजाब और बुर्का पहनाएंगे. हमने ब्रह्मोस मिसाइल एक्सपोर्ट की है. इस मिसाइल की फैक्ट्री लखनऊ में बनेगी. यह गर्व का विषय होगा. विश्व में सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री नोएडा में लगी है. उनके यहां अपराधियों, बाहुबलियों और भ्रष्टाचार वालों के साथ भाईचारा निभाया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप