लखनऊ: कैंसर की बीमारी इन दिनों न केवल अपने मरीजों की संख्या बढ़ा रही है, साथ ही इसमें कई नए-नए प्रकार भी सामने आते जा रहे हैं. हालांकि इनके सफल इलाज अब काफी होने लगे हैं और इसमें डॉक्टरों की मेहनत भी काबिले तारीफ है. इसी तरह हजारों में किसी एक को होने वाली कैंसर की बीमारी का मरीज केजीएमयू के क्वीन मैरी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में देखने को मिला. जिसकी डॉक्टरों ने सफल सर्जरी कर मरीज को एक नया जीवन दिया.
मरीज की बेटी सावित्री ने बताया कि मां को काफी दिनों से पेट में सूजन और गांठ जैसा कुछ लगता था. इसके कारण उन्हें दर्द भी रहता था. कुछ अस्पतालों में दिखाया था, लेकिन फिर केजीएमयू में जांच करवाई तो पता चला कि उनको कैंसर है. इसके बाद उन्हें क्वीन मेरी में गुरुवार को भर्ती करवाया गया. यहां पर उनका सफल ऑपरेशन किया गया. इस समय मां ठीक है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या: इकबाल अंसारी ने दीपोत्सव कार्यक्रम पर दी राय, कहा- विहिप क्यों कर रहा मांग
कोरियो कार्सिनोमा कैंसर का सफल ऑपरेशन करने वाली क्वीन मैरी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. रेखा सचान कहती हैं कि यह कैंसर ज्यादातर रिप्रोडक्टिव एज में ही होता है, लेकिन यह मरीज लगभग 60 वर्ष की हैं. इनमें यह बीमारी देखने को मिली. 60 साल की उम्र में होने वाला यह कैंसर रेयरेस्ट ऑफ रेयर है. यह बीमारी लगभग हजार महिलाओं में एक महिला को होती है
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल
असल में यह बीमारी मां बनने की उम्र में अक्सर अंडाशय में हो जाती है. जब अंडे गलत तरीके से बनने लगते हैं या गर्भधारण से जुड़ी कोई बात हो. अच्छी बात यह है कि इस कैंसर का सफल इलाज संभव है. सही समय पर पता चलने पर इस कैंसर का इलाज दवाइयों द्वारा भी किया जा सकता है. अक्सर रिप्रोडक्टिव एज में यह बीमारी लोग नजरअंदाज कर जाते हैं और तब इसका इलाज मुश्किल हो जाता है.