ETV Bharat / state

लखनऊ: 60 की उम्र में कोरियो कार्सिनोमा कैंसर का सफल ऑपरेशन - KGMU Queen Mary Obstetrics and Gynecology Department

उत्तर प्रदेश लखनऊ के केजीएमयू के क्वीन मैरी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में हजारों में किसी एक को होने वाली कैंसर की बीमारी का मरीज देखने को मिला. जिसकी डॉक्टरों ने सफल सर्जरी कर मरीज को एक नया जीवन दिया.

रेयर कैंसर के मरीज की हुई सफल सर्जरी.
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 12:19 PM IST

लखनऊ: कैंसर की बीमारी इन दिनों न केवल अपने मरीजों की संख्या बढ़ा रही है, साथ ही इसमें कई नए-नए प्रकार भी सामने आते जा रहे हैं. हालांकि इनके सफल इलाज अब काफी होने लगे हैं और इसमें डॉक्टरों की मेहनत भी काबिले तारीफ है. इसी तरह हजारों में किसी एक को होने वाली कैंसर की बीमारी का मरीज केजीएमयू के क्वीन मैरी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में देखने को मिला. जिसकी डॉक्टरों ने सफल सर्जरी कर मरीज को एक नया जीवन दिया.

रेयर कैंसर के मरीज की हुई सफल सर्जरी.

मरीज की बेटी सावित्री ने बताया कि मां को काफी दिनों से पेट में सूजन और गांठ जैसा कुछ लगता था. इसके कारण उन्हें दर्द भी रहता था. कुछ अस्पतालों में दिखाया था, लेकिन फिर केजीएमयू में जांच करवाई तो पता चला कि उनको कैंसर है. इसके बाद उन्हें क्वीन मेरी में गुरुवार को भर्ती करवाया गया. यहां पर उनका सफल ऑपरेशन किया गया. इस समय मां ठीक है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या: इकबाल अंसारी ने दीपोत्सव कार्यक्रम पर दी राय, कहा- विहिप क्यों कर रहा मांग
कोरियो कार्सिनोमा कैंसर का सफल ऑपरेशन करने वाली क्वीन मैरी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. रेखा सचान कहती हैं कि यह कैंसर ज्यादातर रिप्रोडक्टिव एज में ही होता है, लेकिन यह मरीज लगभग 60 वर्ष की हैं. इनमें यह बीमारी देखने को मिली. 60 साल की उम्र में होने वाला यह कैंसर रेयरेस्ट ऑफ रेयर है. यह बीमारी लगभग हजार महिलाओं में एक महिला को होती है

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल
असल में यह बीमारी मां बनने की उम्र में अक्सर अंडाशय में हो जाती है. जब अंडे गलत तरीके से बनने लगते हैं या गर्भधारण से जुड़ी कोई बात हो. अच्छी बात यह है कि इस कैंसर का सफल इलाज संभव है. सही समय पर पता चलने पर इस कैंसर का इलाज दवाइयों द्वारा भी किया जा सकता है. अक्सर रिप्रोडक्टिव एज में यह बीमारी लोग नजरअंदाज कर जाते हैं और तब इसका इलाज मुश्किल हो जाता है.

लखनऊ: कैंसर की बीमारी इन दिनों न केवल अपने मरीजों की संख्या बढ़ा रही है, साथ ही इसमें कई नए-नए प्रकार भी सामने आते जा रहे हैं. हालांकि इनके सफल इलाज अब काफी होने लगे हैं और इसमें डॉक्टरों की मेहनत भी काबिले तारीफ है. इसी तरह हजारों में किसी एक को होने वाली कैंसर की बीमारी का मरीज केजीएमयू के क्वीन मैरी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में देखने को मिला. जिसकी डॉक्टरों ने सफल सर्जरी कर मरीज को एक नया जीवन दिया.

रेयर कैंसर के मरीज की हुई सफल सर्जरी.

मरीज की बेटी सावित्री ने बताया कि मां को काफी दिनों से पेट में सूजन और गांठ जैसा कुछ लगता था. इसके कारण उन्हें दर्द भी रहता था. कुछ अस्पतालों में दिखाया था, लेकिन फिर केजीएमयू में जांच करवाई तो पता चला कि उनको कैंसर है. इसके बाद उन्हें क्वीन मेरी में गुरुवार को भर्ती करवाया गया. यहां पर उनका सफल ऑपरेशन किया गया. इस समय मां ठीक है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या: इकबाल अंसारी ने दीपोत्सव कार्यक्रम पर दी राय, कहा- विहिप क्यों कर रहा मांग
कोरियो कार्सिनोमा कैंसर का सफल ऑपरेशन करने वाली क्वीन मैरी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. रेखा सचान कहती हैं कि यह कैंसर ज्यादातर रिप्रोडक्टिव एज में ही होता है, लेकिन यह मरीज लगभग 60 वर्ष की हैं. इनमें यह बीमारी देखने को मिली. 60 साल की उम्र में होने वाला यह कैंसर रेयरेस्ट ऑफ रेयर है. यह बीमारी लगभग हजार महिलाओं में एक महिला को होती है

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल
असल में यह बीमारी मां बनने की उम्र में अक्सर अंडाशय में हो जाती है. जब अंडे गलत तरीके से बनने लगते हैं या गर्भधारण से जुड़ी कोई बात हो. अच्छी बात यह है कि इस कैंसर का सफल इलाज संभव है. सही समय पर पता चलने पर इस कैंसर का इलाज दवाइयों द्वारा भी किया जा सकता है. अक्सर रिप्रोडक्टिव एज में यह बीमारी लोग नजरअंदाज कर जाते हैं और तब इसका इलाज मुश्किल हो जाता है.

Intro:लखनऊ। कैंसर की बीमारी इन दिनों ना केवल अपने मरीजों की संख्या बढ़ा रही है, पर साथ ही इसमें कई नए-नए प्रकार भी सामने आते जा रहे हैं। हालांकि इनके सफल इलाज अब काफी होने लगे हैं और इसमें डॉक्टरों की मेहनत भी काबिले तारीफ है, लेकिन इसके बावजूद मरीजों की जान कैंसर के नाम से ही हलक में अटक जाती है। इसी तरह का एक कैंसर केजीएमयू के क्वीन मैरी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में भी देखने को मिला जिसकी डॉक्टरों ने सफल सर्जरी कर मरीज को एक नया जीवन दिया।


Body:वीओ1

कैंसर को डॉक्टर रेयरेस्ट ऑफ रेयर कैंसर का नाम दे रहे हैं। मरीज की तीमारदार बन कर आई उसकी बेटी सावित्री ने बताया कि माँ को काफी दिनों से पेट में सूजन और गांठ जैसा कुछ लगता था। इसके अलावा उन्हें दर्द भी होता था। कुछ अस्पतालों में दिखलाया तो पता चला कि पेट मे ट्यूमर है। फिर केजीएमयू में जांच करवाई तो पता चला कि उनको कैंसर है। इसके बाद उन्हें क्वीन मेरी में गुरुवार को भर्ती करवाया गया। यहां पर इनका ऑपरेशन किया गया।

कैंसर का सफल ऑपरेशन करने वाली क्वीन मैरी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ रेखा सचान कहती हैं कि यह कैंसर ज्यादातर रिप्रोडक्टिव एज में ही होता है लेकिन यह मरीज लगभग 60 वर्ष की है जिसमें यह बीमारी देखने को मिली। इस कैंसर को कोरियो कार्सिनोमा कहा जाता है। वह कहती हैं कि असल में यह बीमारी मां बनने की उम्र में अक्सर अंडाशय में हो जाती है जब अंडे गलत तरीके से बनने लगते हैं या गर्भधारण से जुड़ी कोई बात हो। अच्छी बात यह है कि इस कैंसर का सफल इलाज संभव है। सही समय पर पता चलने पर इस कैंसर का इलाज दवाइयों द्वारा भी किया जा सकता है।

डॉक्टर सचान बताती है कि यह बीमारी रिप्रोडक्टिव एज में महिलाओं को देखा जाए तो लगभग हजार में एक महिला को क्या बीमारी हो सकती है लेकिन मेनोपॉज के बाद यह बीमारी आमतौर पर नहीं देखी जाती इसके आंकड़े 10000 में किसी एक महिला को पाए जाते हैं।




Conclusion:रेखा सचान कहती हैं कि मेरे 20 साल के प्रोफेशन में मेनोपॉज के बाद मिलने वाले इस कैंसर का यह दूसरा मरीज मैंने पाया है। यह तो मैं कह सकती हूं कि 60 साल की उम्र में होने वाला या कैंसर वाकई रेयरेस्ट ऑफ रेयर है। अक्सर रिप्रोडक्टिव एज में यह बीमारी लोग नजरअंदाज कर जाते हैं और तब इसका इलाज मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि मैंने पास होने के बाद मिलने वाले इस कोरियो कार्सिनोमा के अब तक इसके तीन या चार मरीज ही सामने आए हैं।

बाइट- सावित्री, मरीज की बेटी

बाइट- डॉ रेखा सचान, प्रोफेसर, क्वीन मैरी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग केजीएमयू

रामांशी मिश्रा
Last Updated : Oct 17, 2019, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.