देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उत्तराखंड में हलचल तेज हो गई है. अमृता रावत के पॉजिटिव पाए जाने से पहले ही सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे, जिसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे. पत्नी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सतपाल महाराज को क्वारेंटाइन कर दिया गया है, लेकिन मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों को लेकर कोई एहतियातन कदम नहीं उठाए गए हैं.
इन सबके बीच कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ा बयान देते हुए पूरे कैबिनेट की जांच करवाने की मांग की है. सुबोध उनियाल के मुताबिक डॉक्टर्स को कैबिनेट को क्वारंटाइन करने का निर्णय लेना है. लेकिन एहतियातन सभी कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना टेस्ट कराई जाए.
ये भी पढ़ें: मदन कौशिक बोले- सभी मंत्रियों को नहीं किया जाएगा क्वारंटाइन
सुबोध उनियाल ने यह भी कहा कि अभी सभी को सतपाल महाराज की रिपोर्ट आने का इंतजार है. उसके बाद ही कुछ सटीक कहा जा सकता है. वहीं, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्रियों के क्वारंटाइन किए जाने से किया इनकार किया है. मदन कौशिक ने कहा कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार सभी कैबिनेट मंत्री को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा.