ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में तमिल,और एक्वेटिक वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन में नहीं आए आवेदन - वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन डिप्लोमा कोर्स

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने इस बार तमिल और एक्वेटिक वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन के डिप्लोमा कोर्सेज में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. इन कोर्सेज में एक भी छात्र ने आवेदन नहीं किया है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी.

छात्रों ने तमिल,वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन में नहीं किए आवेदन
छात्रों ने तमिल,वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन में नहीं किए आवेदन
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 3:18 AM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय में इस साल तमिल और एक्वेटिक वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में आवेदन का खाता तक नहीं खुला है. विश्वविद्यालय ने अपने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के आवेदनों का ब्यौरा जारी कर दिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय में लगभग 28 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए थे.

दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन के हिसाब से सिर्फ छह पाठ्यक्रमों के संचालन की स्थिति बन रही है. बाकी कोर्सेज को शुरू करने के लिए अभी लखनऊ विश्वविद्यालय असमंजस में है. लखनऊ विश्वविद्यालय के इन पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एकरूपता लाने के लिए इस साल कई बदलाव भी किए गए हैं. इसके बावजूद इनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा, साइबर लॉ पीजी डिप्लोमा, डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन, पीजी डिप्लोमा गर्भ संस्कार, पीजी डिप्लोमा नेचुरोपैथी, पीजी डिप्लोमा इन सोशल ड्यूटीज ,एंव ह्यूमन राइट और पीजी डिप्लोमा इन योगा के आवेदकों को ही अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा गया है.

पीजी डिप्लोमा सीट और आवेदन

पीजी डिप्लोमासीटआवेदन
एपिडेमियोलॉजी एंड बायोस्टेट 30 7
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट606
रिप्रोडक्शन एंड चाइल्ड हेल्थ305
एचआईवी एड्स एंड फैमिली लाइफ एजुकेशन302
राइट टू इनफार्मेशन एंड डेमोक्रेसी303
तमिल200
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट406
बायोडायवर्सिटी वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट 4011
एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग टेक्नोलॉजी 155
इंफॉर्मेशन एंड साइबर सिक्योरिटी 304
साइबर लॉ4020
डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन 3026
गर्भ संस्कार पीजी डिप्लोमा नेचुरोपैथी 3025
सोशल ड्यूटीज एंड ह्यूमन राइट्स3028
योगा4044
रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस156


एडवांस डिप्लोमा सीट और सीट

एडवांस डिप्लोमासीटसीट
क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स3010
फ्रेंच रेगुलर302
फ्रेंच सेल्फ फाइनेंस301

डिप्लोमा सीट और आवेदन

डिप्लोमा सीट आवेदन
डाटा एनालिसिस विद सटेस्टिकल पैकेज फॉर सोशल साइंसेज309
इंटरनेशनल एयरलाइन टिकटिंग एंड ग्लोबल डिस्ट्रब्यूशन3011
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच रेगुलर202
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच सेल्फ फाइनेंस 304


सर्टिफिकेट कोर्स सीट और सीट

सर्टिफिकेट कोर्स सीट सीट
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच रेगुलर 202
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच सेल्फ फाइनेंस301
आर्थ्रोनोलॉजी202
एक्वेटिक वाइल्ड लाइफ कन्वर्सेशन 200
वेटलैंड मैनेजमेंट 203

लखनऊ विश्वविद्यालय में इस साल तमिल और एक्वेटिक वाइल्डलाइफ कन्वर्सेशन के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में आवेदन का खाता तक नहीं खुला है. विश्वविद्यालय ने अपने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के आवेदनों का ब्यौरा जारी कर दिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय में लगभग 28 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए थे.

दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन के हिसाब से सिर्फ छह पाठ्यक्रमों के संचालन की स्थिति बन रही है. बाकी कोर्सेज को शुरू करने के लिए अभी लखनऊ विश्वविद्यालय असमंजस में है. लखनऊ विश्वविद्यालय के इन पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एकरूपता लाने के लिए इस साल कई बदलाव भी किए गए हैं. इसके बावजूद इनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा, साइबर लॉ पीजी डिप्लोमा, डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन, पीजी डिप्लोमा गर्भ संस्कार, पीजी डिप्लोमा नेचुरोपैथी, पीजी डिप्लोमा इन सोशल ड्यूटीज ,एंव ह्यूमन राइट और पीजी डिप्लोमा इन योगा के आवेदकों को ही अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा गया है.

पीजी डिप्लोमा सीट और आवेदन

पीजी डिप्लोमासीटआवेदन
एपिडेमियोलॉजी एंड बायोस्टेट 30 7
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट606
रिप्रोडक्शन एंड चाइल्ड हेल्थ305
एचआईवी एड्स एंड फैमिली लाइफ एजुकेशन302
राइट टू इनफार्मेशन एंड डेमोक्रेसी303
तमिल200
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट406
बायोडायवर्सिटी वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट 4011
एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग टेक्नोलॉजी 155
इंफॉर्मेशन एंड साइबर सिक्योरिटी 304
साइबर लॉ4020
डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन 3026
गर्भ संस्कार पीजी डिप्लोमा नेचुरोपैथी 3025
सोशल ड्यूटीज एंड ह्यूमन राइट्स3028
योगा4044
रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस156


एडवांस डिप्लोमा सीट और सीट

एडवांस डिप्लोमासीटसीट
क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स3010
फ्रेंच रेगुलर302
फ्रेंच सेल्फ फाइनेंस301

डिप्लोमा सीट और आवेदन

डिप्लोमा सीट आवेदन
डाटा एनालिसिस विद सटेस्टिकल पैकेज फॉर सोशल साइंसेज309
इंटरनेशनल एयरलाइन टिकटिंग एंड ग्लोबल डिस्ट्रब्यूशन3011
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच रेगुलर202
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच सेल्फ फाइनेंस 304


सर्टिफिकेट कोर्स सीट और सीट

सर्टिफिकेट कोर्स सीट सीट
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच रेगुलर 202
प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच सेल्फ फाइनेंस301
आर्थ्रोनोलॉजी202
एक्वेटिक वाइल्ड लाइफ कन्वर्सेशन 200
वेटलैंड मैनेजमेंट 203
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.