ETV Bharat / state

Polytechnic Semester Exam : विद्यार्थियों ने लगाया नकल का आरोप, सोशल मीडिया पर हंगामें का वीडियो वायरल - यूपी के पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान

यूपी के पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान (Polytechnic Semester Exam) में परीक्षा में नकल का मामला सामने आ रहा है. इसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विद्यार्थी गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

a
a
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 1:46 PM IST

वायरल वीडियो

लखनऊ : प्रदेश के पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थानों में सोमवार से शुरू हुई विषम सेमेस्टर व विशेष बैक पेपर परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है. एक ओर विभाग जहां पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा नकल विहीन कराने के दावे कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर परीक्षा केंद्रों पर इस पूरे दावे की पोल खुद विद्यार्थी ही खोल रहे हैं. विद्यार्थियों ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए बने केंद्र पर पैसा लेकर अलग से नकल कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर नकल कराने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, वहीं इस पूरे प्रकरण पर पॉलिटेक्निक प्रशासन कुछ भी कहने से साफ तौर पर बच रहा है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 'मामला संज्ञान में आने के बाद पूरे प्रकरण की जांच करेंगे.' हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बाराबंकी का बताया जा रहा वायरल वीडियो : सोशल मीडिया पर विद्यार्थियों ने जिस परीक्षा केंद्र का वीडियो वायरल किया है, वह बाराबंकी जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में छात्र नंदलाल प्रभु देवी प्रोफेशनल स्टडीज के प्रबंधन पर आरोप लगा रहे हैं. परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थी हंगामा करने के साथ ही बोल रहे हैं कि परीक्षा केंद्र के अंदर से छात्रों को बाहर कर दिया गया, जबकि जिन छात्रों ने नकल के लिए पैसा दिया था उनको समय पूरा होने के बाद भी केंद्र के अंदर बैठा कर अलग से परीक्षा दिलाई जा रही है.

केमिस्ट्री विषय का पेपर था : ज्ञात हो कि प्रदेश में 1.62 लाख छात्र 251 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. विभाग ने इस बार परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में सख्ती बरतने दावा किया था. इस पूरे मामले पर प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एफआर खान का कहना है कि मामले की जांच कराकर जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Kanpur Pared riots: उपद्रवियों पर घोषित होगा इनाम, SIT ने 19 को चिन्हित किया

वायरल वीडियो

लखनऊ : प्रदेश के पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थानों में सोमवार से शुरू हुई विषम सेमेस्टर व विशेष बैक पेपर परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है. एक ओर विभाग जहां पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा नकल विहीन कराने के दावे कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर परीक्षा केंद्रों पर इस पूरे दावे की पोल खुद विद्यार्थी ही खोल रहे हैं. विद्यार्थियों ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए बने केंद्र पर पैसा लेकर अलग से नकल कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर नकल कराने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, वहीं इस पूरे प्रकरण पर पॉलिटेक्निक प्रशासन कुछ भी कहने से साफ तौर पर बच रहा है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 'मामला संज्ञान में आने के बाद पूरे प्रकरण की जांच करेंगे.' हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बाराबंकी का बताया जा रहा वायरल वीडियो : सोशल मीडिया पर विद्यार्थियों ने जिस परीक्षा केंद्र का वीडियो वायरल किया है, वह बाराबंकी जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में छात्र नंदलाल प्रभु देवी प्रोफेशनल स्टडीज के प्रबंधन पर आरोप लगा रहे हैं. परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थी हंगामा करने के साथ ही बोल रहे हैं कि परीक्षा केंद्र के अंदर से छात्रों को बाहर कर दिया गया, जबकि जिन छात्रों ने नकल के लिए पैसा दिया था उनको समय पूरा होने के बाद भी केंद्र के अंदर बैठा कर अलग से परीक्षा दिलाई जा रही है.

केमिस्ट्री विषय का पेपर था : ज्ञात हो कि प्रदेश में 1.62 लाख छात्र 251 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. विभाग ने इस बार परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में सख्ती बरतने दावा किया था. इस पूरे मामले पर प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एफआर खान का कहना है कि मामले की जांच कराकर जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Kanpur Pared riots: उपद्रवियों पर घोषित होगा इनाम, SIT ने 19 को चिन्हित किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.