लखनऊ : क्राइस्ट चर्च कॉलेज हजरतगंज (Christ Church College in lucknow) में गुरुवार को स्कूल में चल रही इन हाउस एक्टिविटी के दौरान हूटिंग को लेकर छात्रों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कैंपस के अंदर ही सीनियर छात्रों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. जिसमें कुछ छात्रों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. स्कूल में हुई इस घटना की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गुरुवार को स्कूल में कक्षा 11 और 12 के बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें जूनियर छात्रों की जीत होने के बाद हूटिंग शुरू कर दी गई थी. जिससे सीनियर छात्र नाराज हो गए और उन्होंने जूनियर छात्रों को पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों तरफ से ज़बरदस्त मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में कई बच्चों को मामूली रूप से चोटें आईं. जिसके बाद स्कूल में मौजूद कुछ शिक्षकों ने बीच बचाओ कर मामला शांत कराकर सभी बच्चों को क्लास में भेज दिया.
इस पूरे मामले पर काॅलेज के प्रिंसिपल राजेश चतरी (College Principal Rajesh Chhatri) का कहना है कि वह मौजूदा समय में दिल्ली में हैं. स्कूल में हुई इस घटना की सूचना उनको फोन पर प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि स्कूल में मारपीट की घटना को सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर वायरल किया गया है, जबकि किसी भी छात्र व शिक्षक को चोट नहीं आई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को स्कूल के अंदर ले जाकर सभी चीजें दिखाए गईं. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए स्कूल लेवल पर एक कमेटी का गठन किया गया है. टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. उसके बाद आरोपी छात्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : प्रसपा कार्यालय से उतरा पार्टी का झंडा, करना पड़ सकता है खाली