लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2021-22 में स्नातक और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई. इसमें स्नातक पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल 2021 है. विलम्ब शुल्क के साथ 27 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, पीएचडी (2020-21) के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल है। विलम्ब शुल्क के साथ 22 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं.
आवेदकों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर। 9 बजे से शाम 6 बजे तक आवेदक बात कर सकते हैं.
आवेदकों के लिए हेल्प लाइन नंबर
0522-4150500
7897999211
7897992062
निम्न नम्बरों पर सुबह 11 बजे से 4 बजे तक 10 मार्च से आवेदक फार्म सम्बन्धित प्रश्न पूछ सकते हैं
7991205011
7991205008
7991200640
7991200657
7991200516
यह है आवेदन शुल्क
विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन शुल्क में कोई परिवर्तन न किए जाने का दावा किया है. प्रशासन ने स्नातक प्रवेश का फार्म शुल्क, सामान्य व ओबीसी के लिए 800 रुपए और एससी/ एसटी के लिए 400 रुपए निर्धारित किया है तो वहीं, स्नातक प्रबंधन (यूजी मैनेजमैंट) के लिए सामान्य व ओबीसी का शुल्क 1000 रुपए और एससी/एसटी का 500 रुपए रखा गया है जबकि पीएचडी का फार्म शुल्क, सामान्य व ओबीसी के लिए 2000 रुपए और एससी/ एसटी के लिए 1000 रुपए बताया गया है.