हैदराबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को CBSE बोर्ड के छात्र-छात्राओं से 'परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम' में संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के 'परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम' में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों से जुड़ने की अपील की.
-
किसी भी परीक्षा में सफलता हेतु उचित मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आदरणीय प्रधानमंत्री जी कल 'परीक्षा पे चर्चा 2022' कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों से संवाद कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
परीक्षा से संबंधित अनेक शंकाओं के समाधान हेतु इसमें अवश्य सहभागी बनें। pic.twitter.com/c90lHvIqck
">किसी भी परीक्षा में सफलता हेतु उचित मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 31, 2022
आदरणीय प्रधानमंत्री जी कल 'परीक्षा पे चर्चा 2022' कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों से संवाद कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
परीक्षा से संबंधित अनेक शंकाओं के समाधान हेतु इसमें अवश्य सहभागी बनें। pic.twitter.com/c90lHvIqckकिसी भी परीक्षा में सफलता हेतु उचित मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 31, 2022
आदरणीय प्रधानमंत्री जी कल 'परीक्षा पे चर्चा 2022' कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों से संवाद कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
परीक्षा से संबंधित अनेक शंकाओं के समाधान हेतु इसमें अवश्य सहभागी बनें। pic.twitter.com/c90lHvIqck
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है कि 'किसी भी परीक्षा में सफलता हेतु उचित मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी कल 'परीक्षा पे चर्चा 2022' कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों से संवाद कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. परीक्षा से संबंधित अनेक शंकाओं के समाधान हेतु इसमें अवश्य सहभागी बनें.'
इसे भी पढ़ें-100 दिन में 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी
गौरतलब है कि सिद्धार्थनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्यनरत छात्र लालता प्रसाद प्रसाद को पीएम मोदी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सवाल पूछने का मौका मिलेगा. लालता प्रसाद सिद्धार्थनगर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में विज्ञान संकाय का छात्र है. इसी तरह पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए कानपुर की बेटी अमिन्या का चयन हुआ है. छात्रा अमिन्या कानपुर में चकरपुर की रहने वाली है. पीएम मोदी से संवाद करने के लिए बेटी का चयन होने से अमिन्या के माता-पिता बेहद खुश हैं. अमिन्या कानपुर के सरसौल स्थित नवोदय विद्यालय में 11वीं की छात्रा है.