लखनऊ: 12वीं के विद्यार्थी के मन में चलता है कि इंटर के बाद किस विषय में प्रवेश ले, जिससे आगे चलकर उन्हें अपना करिअर बनाने और नौकरी पाने में आसानी हो. 12वीं के बाद बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स एक पारंपरिक पाठ्यक्रम है. इसके अलावा सीए फाउंडेशन, सीएस, सीएमएस, बीजेएमसी में छात्र अपना करिअर बना सकते हैं. वहीं, इन वेस्टर्न बैंक का क्रेडिट प्लान, रिस्क एडवाइजेज ऐसे कुछ नए कोर्स सामने आए हैं, जिसमें 12वीं के बाद खासतौर पर कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स अपने करिअर को आगे ले जा सकते हैं. ऐसे में छात्रों को प्रवेश लेने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि उनकी रुचि किस ओर ज्यादा है. खासकर कॉमर्स स्ट्रीम एक ऐसा फील्ड है, जिसमें छात्रों को न केवल अनगिनत करियर ऑप्शन मिलते हैं, बल्कि वह कम समय में एक अच्छा कोर्स कर अपने करिअर को एक बेहतर ट्रैक पर ले जा सकते हैं.
करिअर काउंसलर और कॉमर्स एक्सपर्ट डॉ विशाल सक्सेना बताते हैं कि आमतौर पर कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र ग्रेजुएशन के लिए बीकॉम को ही सबसे बेस्ट मानते हैं. लेकिन, वह अगर थोड़ा सा रिसर्च कर ले तो उनके लिए बेहतर करिअर ऑप्शंस हो सकते हैं. अगर छात्र बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश लेता है तो वह उसके लिए ज्यादा अच्छा होगा. उन्होंने बताया कि बीकॉम ऑनर्स में जो पढ़ाई या सब्जेक्ट हैं वह इंडस्ट्री के हिसाब से हैं. विशेष तौर पर इसे हम मिनी एमबीए भी कह सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद छात्र आसानी से उन जॉब को भी हासिल कर सकता है, जो एमबीए करने के बाद छात्रों को ऑफर होते हैं. इसके अलावा छात्र साधारण बीकॉम भी कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें आगे चलकर एमबीए या एमकॉम जैसे विषय पढ़ने में आसानी होगी.
बीबीए भी देता है बेहतर करियर ऑप्शंस
डॉ विशाल सक्सेना ने बताया कि छात्र 12वीं के बाद बीकॉम के अलावा डीबीए कोर्स में भी प्रवेश ले सकता है. बीबीए में भी कई बेहतर ऑप्शंस मिलते हैं. बीबीए की तरफ छात्र जा सकते हैं. बीबीए में बहुत सारी फील्ड होती हैं. जैसे ट्रेवल का ज्यादा मन करता है और आपको लगता है कि लंबे समय तक आप इस फील्ड में काम कर सकते हैं तो बीबीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट कर सकते हैं. बीबीएन इन अकाउंट एंड बिजनेस कर सकते हैं. इसके अलावा बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस जैसे कोर्स भी कर सकते हैं. इससे आगे चलकर आसानी से बेहतर जॉब मिल सकता है.
बीए इन इकोनॉमिक्स और बीए इन इकोनॉमिक्स ऑनर्स का कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए काफी अच्छा है. इसमें छात्र इकोनॉमिक्स के फील्ड में बेहतर ऑप्शंस के साथ बैंकिंग सेक्टर में भी अपना करिअर बना सकता है. इसके अलावा कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए सीए, सीएस, सीएमए सहित कई और ट्रेडिशनल कोर्सेज मौजूद हैं, जिसमें वह अपने करिअर को आगे ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Graduate Aptitude Test in Engineering में लखनऊ विश्वविद्यालय के इन मेधावियों ने लहराया परचम, मुनमुन बनर्जी की चर्चा