लखनऊ : राजधानी के वृंदावन में बेकाबू कार ने बहन के घर से वापस लौट रहे बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र को टक्कर मार दी, जिससे छात्र सड़क पर जा गिरा. हादसे में बाइक कार की बोनट में फंस गई. भीड़ को आता देख अज्ञात कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी सांसें थम गईं. भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कार चालक की तलाश में पुलिस लगी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, कुंडरी रकाबगंज निवासी अंकुश राजपूत सीतापुर रोड स्थित एक निजी इंस्टीट्यूट से बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था. भाई संदीप राजपूत ने बताया कि 'अंकुश पीजीआई के वृन्दावन सेक्टर-11 में रह रही बहन के घर गया था. सुबह बाइक से वह दोनों भांजों को स्कूल छोड़कर घर वापस लौट रहा था. वह वृंदावन सेक्टर-11 चौराहे के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. अचानक हुई टक्कर से वह उछलकर सड़क पर गिर गया. कार बाइक के बोनट में फंस गई. कार सवार ने रफ्तार बढ़ा दी. कार चालक ने अंकुश को रौंदते हुए आगे निकलने का प्रयास किया, लेकिन कार फंस गई. आस-पास के लोगों को जुटता देख कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला. संदीप ने बताया कि 'अंकुश ने कोरोना काल में पढ़ाई ब्रेक कर दी थी, फिर से वह बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहा था, उसकी शादी भी तय थी.
इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, 'वृंदावन सेक्टर-11 में तेज रफ्तार कार ने बुधवार को बाइक सवार बीटेक छात्र अंकुश राजपूत (28) को रौंद दिया. हादसे को अंजाम देकर कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला, वहीं घायल छात्र की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कार को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है.'
बहन के घर से लौट रहे बीटेक के छात्र की सड़क हादसे में मौत, पुलिस चालक की तलाश में जुटी - बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र
लखनऊ में बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे छात्र की मौत हो गई. भाई की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
लखनऊ : राजधानी के वृंदावन में बेकाबू कार ने बहन के घर से वापस लौट रहे बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र को टक्कर मार दी, जिससे छात्र सड़क पर जा गिरा. हादसे में बाइक कार की बोनट में फंस गई. भीड़ को आता देख अज्ञात कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी सांसें थम गईं. भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कार चालक की तलाश में पुलिस लगी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, कुंडरी रकाबगंज निवासी अंकुश राजपूत सीतापुर रोड स्थित एक निजी इंस्टीट्यूट से बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था. भाई संदीप राजपूत ने बताया कि 'अंकुश पीजीआई के वृन्दावन सेक्टर-11 में रह रही बहन के घर गया था. सुबह बाइक से वह दोनों भांजों को स्कूल छोड़कर घर वापस लौट रहा था. वह वृंदावन सेक्टर-11 चौराहे के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. अचानक हुई टक्कर से वह उछलकर सड़क पर गिर गया. कार बाइक के बोनट में फंस गई. कार सवार ने रफ्तार बढ़ा दी. कार चालक ने अंकुश को रौंदते हुए आगे निकलने का प्रयास किया, लेकिन कार फंस गई. आस-पास के लोगों को जुटता देख कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला. संदीप ने बताया कि 'अंकुश ने कोरोना काल में पढ़ाई ब्रेक कर दी थी, फिर से वह बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहा था, उसकी शादी भी तय थी.
इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, 'वृंदावन सेक्टर-11 में तेज रफ्तार कार ने बुधवार को बाइक सवार बीटेक छात्र अंकुश राजपूत (28) को रौंद दिया. हादसे को अंजाम देकर कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला, वहीं घायल छात्र की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कार को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है.'