लखनऊ: माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली समाप्त करने और पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों माध्यमिक शिक्षकों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षा भवन स्थित जेडी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं मंडल के अध्यक्ष का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम हड़ताल भी कर सकते हैं.
- माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने पेंशन बहाली को लेकर जेडी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.
- सैकड़ों शिक्षकों ने प्रदर्शन के दौरान 11 सूत्रीय मांग की.
- 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने शिक्षा भवन स्थित जेडी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
- शिक्षकों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे हड़ताल भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- हिंदी दिवस विशेष: हेलो-हाय की दुनिया में 'नमस्ते' बोलना सीखा रहे रिजवान
शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन से योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई और उन्होंने कहा कि सरकार माध्यमिक शिक्षक संघ के तरफ बिल्कुल देख नहीं रही है, जिसके चलते हम आज सरकार को अवगत कराने आए हैं और ज्ञापन सौंपने आए हैं. अब देखने वाली बात होगी इनकी मांगों को सरकार कब तक सुनती है और कब पूरा करती है.
-रामेश्वर दयाल द्विवेदी, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ मंडल