ETV Bharat / state

जानिए ऐसे तालाब के बारे में जिसका पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने कराया था जीर्णोद्धार

लखनऊ में टिकैत राय तालाब एक ऐसा ऐतिहासिक तालाब है, जिसका कायाकल्प पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने कराया था. तालाब में एक म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया था और यह उत्तर प्रदेश का पहला म्यूजिकल फाउंटेन था.

लखनऊ : अटल बिहारी बाजपेई ने 25 साल पहले 25 लाख का बनवाया था म्यूजिकल फाउंटेन
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 8:25 AM IST

लखनऊ: नवाबों की नगरी लखनऊ में मौजूद ऐतिहासिक इमारतों का कोई जोड़ नहीं है. वहीं राजधानी में एक ऐसा ऐतिहासिक तालाब है, जिसे 18वीं सदी में नवाब आसफ़ुद्दौला के खास रहे दीवान राजा टिकैत राय ने बनवाया था. इसे टिकैत राय तालाब के नाम से जाना जाता है. करीब 25 साल पहले तत्कालीन सांसद अटल बिहारी वाजपेयी ने 25 लाख की लागत से इस तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन लगवाया था.

संवाददाता ने स्थानीय लोगों से की बातचीत.


राजधानी में जहां भूल भुलैया, रेजीडेंसी, सफेद बारादरी, लाल बारादरी, भातखंडे संगीत विद्यालय, सतखंडा, सहादत अली खान का मकबरा, रूमी गेट, लक्ष्मण पार्क व जनरैल कोठी जैसी ऐतिहासिक इमारतें हैं. वहीं एक ऐतिहासिक टिकैत राय तालाब भी है.

जानिए क्या है टिकैत राय तालाब का इतिहास

वर्ष 2014 में इस तालाब का सुंदरीकरण कराने वाले सपा कार्यकर्ता हनीफ खान का कहना है कि काफी समय बीतने के बाद लोग यहां लगी ग्रिल उखाड़ ले गए और यहां शराब पी जाने लगी. इससे यहां पर लोगों ने आना बंद कर दिया. तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुंदरीकरण कराने के लिए एक करोड़ 96 लाख रुपये का बजट दिया. इससे फव्वारा सही कराया गया. पत्थर और लाइटें लगवाई गईं.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने भी तालाब का जीर्णोद्धार कराया था

विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से कहा कि 1991 में जब अटल जी पहली बार लखनऊ के सांसद बने थे तो मैं उनको टिकैत राय तालाब ले गया था. उन्होंने कहा था कि अब यह तालाब तो नहीं बन सकता, लेकिन म्यूजिकल फाउंटेन जरूर लगाया जा सकता है. यह उत्तर प्रदेश का पहला म्यूजिकल फाउंटेन था. इसको बनाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने 25 लाख रुपये दिए थे.

इतिहास विद योगेश प्रवीन ने ईटीवी भारत को बताया कि मेहंदी गंज के पीछे शीतला मंदिर है और एक निशात बाग हुआ करता था. जिसमें बाद में अपट्रान का कारखाना बनाया गया. वह जर्जर अवस्था में है. उसी के सामने टिकैत राय तालाब है. इन सबको दीवान राजा टिकैत राय ने बनवाया था. मैंने इस तालाब को पानी से लबालब भरे देखा है. अब उसकी हालत दयनीय हो गई है.

लखनऊ: नवाबों की नगरी लखनऊ में मौजूद ऐतिहासिक इमारतों का कोई जोड़ नहीं है. वहीं राजधानी में एक ऐसा ऐतिहासिक तालाब है, जिसे 18वीं सदी में नवाब आसफ़ुद्दौला के खास रहे दीवान राजा टिकैत राय ने बनवाया था. इसे टिकैत राय तालाब के नाम से जाना जाता है. करीब 25 साल पहले तत्कालीन सांसद अटल बिहारी वाजपेयी ने 25 लाख की लागत से इस तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन लगवाया था.

संवाददाता ने स्थानीय लोगों से की बातचीत.


राजधानी में जहां भूल भुलैया, रेजीडेंसी, सफेद बारादरी, लाल बारादरी, भातखंडे संगीत विद्यालय, सतखंडा, सहादत अली खान का मकबरा, रूमी गेट, लक्ष्मण पार्क व जनरैल कोठी जैसी ऐतिहासिक इमारतें हैं. वहीं एक ऐतिहासिक टिकैत राय तालाब भी है.

जानिए क्या है टिकैत राय तालाब का इतिहास

वर्ष 2014 में इस तालाब का सुंदरीकरण कराने वाले सपा कार्यकर्ता हनीफ खान का कहना है कि काफी समय बीतने के बाद लोग यहां लगी ग्रिल उखाड़ ले गए और यहां शराब पी जाने लगी. इससे यहां पर लोगों ने आना बंद कर दिया. तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुंदरीकरण कराने के लिए एक करोड़ 96 लाख रुपये का बजट दिया. इससे फव्वारा सही कराया गया. पत्थर और लाइटें लगवाई गईं.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने भी तालाब का जीर्णोद्धार कराया था

विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से कहा कि 1991 में जब अटल जी पहली बार लखनऊ के सांसद बने थे तो मैं उनको टिकैत राय तालाब ले गया था. उन्होंने कहा था कि अब यह तालाब तो नहीं बन सकता, लेकिन म्यूजिकल फाउंटेन जरूर लगाया जा सकता है. यह उत्तर प्रदेश का पहला म्यूजिकल फाउंटेन था. इसको बनाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने 25 लाख रुपये दिए थे.

इतिहास विद योगेश प्रवीन ने ईटीवी भारत को बताया कि मेहंदी गंज के पीछे शीतला मंदिर है और एक निशात बाग हुआ करता था. जिसमें बाद में अपट्रान का कारखाना बनाया गया. वह जर्जर अवस्था में है. उसी के सामने टिकैत राय तालाब है. इन सबको दीवान राजा टिकैत राय ने बनवाया था. मैंने इस तालाब को पानी से लबालब भरे देखा है. अब उसकी हालत दयनीय हो गई है.

Intro:अटल बिहारी बाजपेई ने 25 साल पहले 25 लाख की लागत से बनवाया था म्यूजिकल फाउंटेन

लखनऊ स्थित ऐतिहासिक टिकैत राय तालाब में हुआ था निर्माण, अब बना अय्याशी का अड्डा

लखनऊ। नवाबों की नगरी लखनऊ में मौजूद ऐतिहासिक इमारतों का कोई जोड़ नहीं है। वहीं राजधानी में एक ऐसा ऐतिहासिक तालाब है जिसे 18वीं सदी में नवाब आसिफुदौला के खास रहे दीवान राजा टिकैत राय ने बनवाया था। इसे टिकैत राय तालाब के नाम से जाना जाता है। करीब 25 साल पहले तत्कालीन सांसद अटल बिहारी बाजपेई ने 25 लाख की लागत से इस तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन लगवाया था। अब यह तालाब मनचलों के लिए अय्याशी का अड्डा बन गया है।


Body:राजधानी लखनऊ में जहां भूल भुलैया, रेजिडेंसी, सफेद बारादरी, लाल बारादरी, भातखंडे संगीत विद्यालय, सतखंडा, सहादत अली खान का मकबरा, रूमी गेट, लक्ष्मण पार्क व जनरैल कोठी जैसी ऐतिहासिक इमारतें हैं। वहीं एक ऐतिहासिक टिकैत राय तालाब भी है।

बाइट वन- हनीफ खान, सपा कार्यकर्ता

वर्ष 2014 में इस तालाब का सुंदरीकरण कराने वाले सपा कार्यकर्ता हनीफ खान का कहना है कि काफी समय बीतने के बाद लोग यहां लगी ग्रिल उखाड़ ले गए और यहां शराब पी जाने लगी। जिससे यहां पर लोगों ने आना बंद कर दिया। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुंदरीकरण कराने के लिए एक करोड़ 96 लाख का बजट दिया। इससे फव्वारा सही कराया गया पत्थर व लाइटें लगवाई गईं।

बाइट दो- सुरेश श्रीवास्तव, विधायक, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र
1991 में जब अटल जी पहली बार लखनऊ के सांसद बने थे तो मैं उनको टिकैत राय तालाब ले गया था। उन्होंने कहा था कि अब यह तालाब तो नहीं बन सकता लेकिन म्यूजिकल फाउंटेन जरूर लगाया जा सकता है। यह उत्तर प्रदेश का पहला म्यूजिकल फाउंटेन था। इसको बनाने के लिए अटल बिहारी वाजपेई ने 25 लाख रुपए दिए थे।

बाइट तीन- योगेश प्रवीन, इतिहास विद
मेहंदी गंज के पीछे शीतला मंदिर है और एक निशात बाग हुआ करता था। जिसमें बाद में अपट्रान का कारखाना बनाया गया। वह जर्जर अवस्था में है। उसी के सामने टिकैत राय तालाब है। इन सबको दीवान राजा टिकैत राय ने बनवाया था। मैंने इस तालाब को पानी से लबालब भरे देखा है। अब उसकी हालत दयनीय हो गई है।





Conclusion:राहुल श्रीवास्तव, लखनऊ
8318787082
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.