ETV Bharat / state

परंपरा के नाम पर जानलेवा संघर्ष, ऐसी है गोटमार मेले की खूनी कहानी

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में हर साल गोटमार मेला होता है. यह खूनी खेल पुलिस की सुरक्षा में सुबह से लेकर शाम तक चलता है. जहां पांढुर्ना गांव और सावर गांव के लोग एक-दूसरे पर पत्थर बरसाते हैं. इस बार भी पुलिस प्रशासन द्वारा इस मेले के आयोजन के दौरान 700 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं. जहां पूरा पांढुर्ना छावनी में तब्दील हो गया.

परंपरा के नाम पर जानलेवा संघर्ष.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 9:40 AM IST

छिंदवाड़ा: हाथों में पत्थर, जुबां पर चंडी का नाम और एक-दूसरे को जख्मी करने का जुनून. कुछ ऐसा ही है गोटमार मेला. जिसमें दो गांवों के लोग परंपरा के नाम पर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना गांव और सावर गांव के बीच हर साल ये खूनी खेल खेला जाता है. जिसमें हजारों लोग घायल होते हैं. फिर भी परंपरा के नाम पर कई दशकों से ये पागलपन जारी है.

गोटमार मेले में परंपरा के नाम पर जानलेवा संघर्ष.

पांर्ढुना में हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष में, पोला त्योहार के दूसरे दिन पांर्ढुना और सावर गांव के बीच बहने वाली जाम नदी के दोनों किनारों से दोनों गांव के लोग एक दूसरे पर पत्थर बरसाकर इस परंपरा को निभाते हैं. गोटमार मेले की परंपरा बहुत पुरानी बताई जाती है. ये मेला कब शुरू हुआ इसका किसी को ठीक से अंदाजा नहीं है. हालांकि इसके पीछे लोग एक कहानी जरूर बताते हैं.

बताया जाता है कि पांढुर्ना गांव के एक लड़के का दिल सावर गांव की एक लड़की पर आ गया. फिर दोनों का इश्क परवान चढ़ा और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. एक दिन पांढुर्ना गांव का लड़का अपने दोस्तों के साथ सावर गांव पहुंचा और अपनी प्रेमिका को भगाकर ले जा रहा था. जब दोनों जाम नदी को पार कर रहे थे. तभी सावर गांव के लोग वहां पहुंच गए और फिर भीड़ ने दोनों का लैला-मजनू जैसा हस्र कर दिया.

इस बात की जानकारी जब पांढुर्ना गांव के लोगों को लगी तो वे भी पत्थर का जबाव पत्थर से देने पहुंच गये. जिसके बाद पांर्ढुना और सावर गांव के बीच बहती नदी के दोनों किनारों से बदले के पत्थर पत्थर बरसाने लगे, जिसमें नदी के बीच ही प्रेमी जोड़े की मौत हो गयी.

दोनों की मौत के बाद पांढुर्ना और सावर गांव के लोगों को अपनी गलती का एहसास हुआ. लिहाजा दोनों गांव के लोगों ने प्रेमी-प्रेमिका का शव ले जाकर मां चंडी के मंदिर में रखा और पूजा-पाठ के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद से ही परंपरा के नाम पर ये खूनी खेल शुरु हो गया. जो अब तक चल रहा है.

गोटमार मेला हर साल आयोजित होता है, परंपरा के नाम पर पांढुर्ना और सावरगांव के लोग एक दूसरे का खून बहाते हैं. जहां सूरज उगने से लेकर सूरज डूबने तक पत्थर ही पत्थर बरसते हैं. इस मेले में घायल हुए न जाने कितने लोग मौत की आगोश में समा जाते हैं. हर साल इस मेले में सैंकड़ों लोग घायल होते हैं, लेकिन जो अस्पताल पहुंचते हैं. उसे ही आधिकारिक आंकड़ा माना जाता है.

खास बात ये है कि परंपरा के नाम पर होने वाला ये खूनी संघर्ष हर साल खाकी के साये में होता है, लेकिन प्रशासन के सामने भी इस पागलपन को रोकने की मजबूरी है क्योंकि इसे रोकने का मतलब आस्था की आग को भड़काना है, लिहाजा प्रशासन भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.

छिंदवाड़ा: हाथों में पत्थर, जुबां पर चंडी का नाम और एक-दूसरे को जख्मी करने का जुनून. कुछ ऐसा ही है गोटमार मेला. जिसमें दो गांवों के लोग परंपरा के नाम पर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना गांव और सावर गांव के बीच हर साल ये खूनी खेल खेला जाता है. जिसमें हजारों लोग घायल होते हैं. फिर भी परंपरा के नाम पर कई दशकों से ये पागलपन जारी है.

गोटमार मेले में परंपरा के नाम पर जानलेवा संघर्ष.

पांर्ढुना में हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष में, पोला त्योहार के दूसरे दिन पांर्ढुना और सावर गांव के बीच बहने वाली जाम नदी के दोनों किनारों से दोनों गांव के लोग एक दूसरे पर पत्थर बरसाकर इस परंपरा को निभाते हैं. गोटमार मेले की परंपरा बहुत पुरानी बताई जाती है. ये मेला कब शुरू हुआ इसका किसी को ठीक से अंदाजा नहीं है. हालांकि इसके पीछे लोग एक कहानी जरूर बताते हैं.

बताया जाता है कि पांढुर्ना गांव के एक लड़के का दिल सावर गांव की एक लड़की पर आ गया. फिर दोनों का इश्क परवान चढ़ा और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. एक दिन पांढुर्ना गांव का लड़का अपने दोस्तों के साथ सावर गांव पहुंचा और अपनी प्रेमिका को भगाकर ले जा रहा था. जब दोनों जाम नदी को पार कर रहे थे. तभी सावर गांव के लोग वहां पहुंच गए और फिर भीड़ ने दोनों का लैला-मजनू जैसा हस्र कर दिया.

इस बात की जानकारी जब पांढुर्ना गांव के लोगों को लगी तो वे भी पत्थर का जबाव पत्थर से देने पहुंच गये. जिसके बाद पांर्ढुना और सावर गांव के बीच बहती नदी के दोनों किनारों से बदले के पत्थर पत्थर बरसाने लगे, जिसमें नदी के बीच ही प्रेमी जोड़े की मौत हो गयी.

दोनों की मौत के बाद पांढुर्ना और सावर गांव के लोगों को अपनी गलती का एहसास हुआ. लिहाजा दोनों गांव के लोगों ने प्रेमी-प्रेमिका का शव ले जाकर मां चंडी के मंदिर में रखा और पूजा-पाठ के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद से ही परंपरा के नाम पर ये खूनी खेल शुरु हो गया. जो अब तक चल रहा है.

गोटमार मेला हर साल आयोजित होता है, परंपरा के नाम पर पांढुर्ना और सावरगांव के लोग एक दूसरे का खून बहाते हैं. जहां सूरज उगने से लेकर सूरज डूबने तक पत्थर ही पत्थर बरसते हैं. इस मेले में घायल हुए न जाने कितने लोग मौत की आगोश में समा जाते हैं. हर साल इस मेले में सैंकड़ों लोग घायल होते हैं, लेकिन जो अस्पताल पहुंचते हैं. उसे ही आधिकारिक आंकड़ा माना जाता है.

खास बात ये है कि परंपरा के नाम पर होने वाला ये खूनी संघर्ष हर साल खाकी के साये में होता है, लेकिन प्रशासन के सामने भी इस पागलपन को रोकने की मजबूरी है क्योंकि इसे रोकने का मतलब आस्था की आग को भड़काना है, लिहाजा प्रशासन भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.

Intro:छिंदवाड़ा
पांडू ने विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला का खेल रिमझिम बारिश के बीच जारी
सालों से चली आ रही परंपरा खूनी संघर्ष जारी
जाम नदी के बीच खूनी खेल का संघर्ष शुरु 156 घायल पुलिस के पहरे में जारी है पत्थरों का खेल


Body:हाथ में पत्थर ,जुबां पर चंडी का नाम और जुनून सामने वाले शख्स को पत्थर से लहूलुहान कर घायल करने की सोच के लिए छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में गोटमार पुलिया पर खूनी खेल खेला जा रहा है, इस खूनी खेल में सुधार से दोपहर तक लगभग 156 लोग घायल हुए, जिनका उपचार पांडू ना और सावरगांव में लगे अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र में जारी है वहीं पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद कोर्ट पान में आम लोग गोफन का प्रयोग किया जा 2 ड्रोन कैमरे रहा है हालांकि पुलिस द्वारा लगाए गए ड्रोन कैमरे में गोफन बाजो पर लगातार नजर रखे हुए हैं वहीं इस मेले को शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस अधिकारी का पुलिस प्रशासन द्वारा 700 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं जिसे पूरी पांडू ना पुलिस को छावनी में तब्दील हो गया है



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.