लखनऊ: हर व्यक्ति अपने जीवन में एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचना चाहता है. इस ऊंचे मुकाम को पाने के लिए हर कोई अपनी जद्दोजहद में रहता है, लेकिन इस ऊंचे मुकाम को कम उम्र में पानी का कुछ ही लोग हासिल कर पाते हैं. इन्हीं में से एक प्रज्ज्वल गुप्ता हैं, जो अपना स्टार्टअप शुरू कर महज 19 वर्ष की आयु में बेहद कम उम्र के एंटरप्रेन्योर के सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं.
एंटरप्रेन्योरशिप सम्मान के साथ-साथ प्रज्ज्वल को इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2019 के आउटरीच प्रोग्राम में भी सम्मानित किया गया है. अपने स्टार्टअप के बाबत प्रज्जवल कहते हैं कि मैं इस स्टार्टअप से पहले भी कई प्रयोग कर चुका हूं और चीजें बनाने की कोशिश कर चुका हूं. मैं हमेशा से चाहता था कि कुछ ऐसा कर जाऊं जो हम मेरे साथ साथ अन्य लोगों को भी फायदा पहुंचाए और उनके काम की चीज हो.
प्रज्ज्वल ने वॉटर रिपेलेंट सलूशन बनाया है
अपने स्टार्टअप के बारे में प्रज्ज्वल कहते हैं कि मैंने एक वॉटर रिपेलेंट सलूशन बनाया है. यह एक ऐसा सलूशन है, जिसे किसी भी चीज कपड़े या वस्तु पर लगाने के बाद उस पर पानी यह पानी के गुण वाले कोई भी द्रव्य पदार्थ चिपके नहीं या उनका दाग नहीं लगेगा. यानी इस सलूशन को यदि आप एक कपड़े पर अप्लाई कर देते हैं तो उसके बाद पानी गिरने के बाद भी वह कपड़ा गीला नहीं होगा और उस पर कोई दाग नहीं लगेगा.
प्रज्ज्वल का मानना है कि सलूशन आम लोगों के जीवन से संबंधित है
प्रज्जवल कहते हैं कि यह सलूशन आम लोगों के लिए बेहद कारगर है और खास बात यह है कि यह किसी भी वस्तु पर लगाया जा सकता है, उदाहरण के तौर पर यदि आप बारिश के मौसम में मीटिंग के लिए जा रहे हैं तो आप इसे अपने कपड़ों और जूतों आदि पर लगा सकते हैं. इत्र लगाने के बाद कीचड़ का पानी आपके जूतों पर गिरने के बाद भी नीचे बह जाएगा और आपके जूते गीले नहीं होंगे. इसके अलावा कपड़ों पर कीचड़ का कोई दाग नहीं आएगा. इस तरह से आम जनमानस में यहां सलूशन बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध है और उनके काफी काम आएगा.
स्टार्टअप शुरू करने में 80 हजार से 1 लाख रुपये तक का आया खर्चा
अपने स्टार्ट को शुरू करने में प्रज्जवल कहते हैं कि उन्हें 80000 से 100000 रुपये तक का खर्च आया. वह कहते हैं कि इसकी खास बात यह है कि मैंने अपने घर से सिर्फ 25000 रुपये की मदद ली. इसके अलावा मेरे स्टार्टअप में मुझे स्कूल और कॉलेज से मिले ग्रांट की वजह से मैंने स्टार्टअप खड़ा किया और इस मुकाम तक पहुंच गया हूं. वह कहते हैं कि मैंने अपने परिवार, दोस्तों और स्टार्टअप में इन्वेस्ट करने वाले लोगों का विश्वास जीतकर उन्हें यह यकीन दिलाया है कि मेरा प्रयोग सभी के हित में है.
देश की बेहतरी के लिए काम करना चाहते हैं उज्ज्वल
प्रज्ज्वल अपने इस स्टार्टअप के साथ आम लोगों के जीवन को तो आसान बना ही रहे हैं. साथ ही वह कहते हैं कि मैं अपने देश की बेहतरी के लिए भी काम करना चाहता हूं, मेरा यह सलूशन न केवल कपड़ों आदि पर लगाया जा सकता है, बल्कि यह डिफेंस सेक्टर में भी काफी काम आ सकता है. प्रज्जवल कहते हैं कि इस सलूशन को डिफेंस में काम आने वाले टूल्स, मशीन या वस्तु पर लगाने के बाद वहां पर भी इसे पानी या किसी अन्य तरीके के द्रव्य द्वारा होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अभी तक डिफेंस में जिस सलूशन का प्रयोग किया जाता है वह इतना प्रभावी नहीं है. उनका मानना है कि डिफेंस के लिए ये सलूशन बेहद किफायती भी साबित हो सकता है.