लखनऊ : जिले के सोहावल रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का वीडियो वायरल हुआ है. मामले में रौनाही थाना पुलिस ने बाप और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की बकरी 9 जुलाई को वंदे भारत ट्रेन से टकराकर कट गई थी, इसी गुस्से में उन्होंने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया है. फिलहाल दो बेटों सहित पिता को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार पत्थरबाजी का शिकार हो रही है. नौ जुलाई से गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का कमर्शियल रन शुरू हुआ तो दो दिन बाद ही 11 जुलाई को ट्रेन पर पत्थर बरसा दिए गए. पत्थरबाजी होने से ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है और ऊपरी हिस्सा भी डैमेज हुआ है. राहत की बात यह रही कि पथराव की इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है और सुरक्षित रूप से ट्रेन अपने गंतव्य स्थल लखनऊ पहुंच चुकी है. इस घटना के बाद ट्रेन में ही सवार कुछ यात्रियों ने घटना की वीडियो और फोटो ट्विटर और फेसबुक के जरिए सोशल मीडिया में वायरल कर दी थी, जिसके बाद तत्काल स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू की थी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर कई राज्यों में पत्थर फेंके जाने की घटनाएं सामने आई हैं. अब उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रह गया है. जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ के लिए मंगलवार को रवाना हुई थी. ट्रेन सुबह-सुबह अयोध्या जिले के सोहावल स्टेशन पहुंचने वाली थी कि इससे पहले ही किसी ने ट्रेन के अलग-अलग कोच पर पत्थर फेंक दिए, जिससे कोच C1 में सीट संख्या 33, 34, कोच C3 में 20, 21, 22, कोच C5 में 10, 11, 12 और कोच E1 में सीट संख्या 35, 36 के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.
बता दें कि पत्थरबाजी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले बीती 26 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई थी. यह घटना कृष्णराजपुरम और बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी. आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में अभी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था. इसके अलावा केरल में भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई थी. इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के E1 कोच पर पथराव किया गया था. यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून जा रही थी. 18-19 जून को इस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरण नैयर ने बताया कि आरपीएफ द्वारा जानकारी दी गई थी कि सोहावल रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है. इसके बाद क्षेत्रीय पुलिस द्वारा पूरी घटना की जांच शुरू की गई. इस घटना में जानकारी मिली कि मुन्नू साहू कि 7 बकरियां 9 जुलाई को वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर मर गई थी. इसी गुस्से में आकर उसने अपने दो बेटों अजय और विजय के साथ वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया. इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. ट्रेन सुरक्षित अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच चुकी है. हिरासत में लेकर पिता और उसके पुत्रों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.